Breaking News
Home / ताजा खबर / बिहार की चारों लोकसभा सीटों पर मतदान जारी, नीतीश कुमार ने शांति बनाये रखने की अपील

बिहार की चारों लोकसभा सीटों पर मतदान जारी, नीतीश कुमार ने शांति बनाये रखने की अपील

लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण में बिहार की चार लोकसभा सीटों औरंगाबाद, जमुई, गया तथा नवादा विधानसभा सीट के लिए गुरुवार सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हो गया।  प्रथम चरण वाले इन संसदीय क्षेत्रों के लिए मतदान केंद्रों की कुल संख्या 7,486 है। जिसमें औरंगाबाद में 1,965 मतदान केंद्र, गया में 1,772 मतदान केंद्र, नवादा में 1,899 मतदान केंद्र तथा जमुई में 1,850 मतदान केंद्र बनाए गये हैं।

पहले चरण का रण

औरंगाबाद में 7,37,821, गया में 16,98,772, नवादा में 18,92,017 एवं जमुई में 17,09,356 निर्वाचक अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे ।करीब 71 लाख मतदाता  पहले चरण में 44 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

आपको बता दें कि मतदाता की सहूलियत के लिए नवादा औरंगाबाद और जमुई लोकसभा क्षेत्र में आज सार्वजनिक घोषित कर दिया गया है।

पहले चरण का रण

शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने के लिए करीब 45000 कार्मिकों को चुनावी ड्यूटी में लगाया गया है। चुनाव को लेकर प्रथम चरण वाले संसदीय क्षेत्रों में अर्द्ध सैनिक बल, जिला पुलिस, होमगार्ड, सैप, बिहार सैन्य बल के जवानों को तैनात किया गया है। हेलिकॉप्‍टर और एयर एंबुलेंस भी तैनात हैं।

इसके साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शांति बनाये रखने की अपील किया ।

About News10India

Check Also

पीएम मोदी ने पूर्वोत्तर में बिगुल फूंका कहा- अबकी बार 400 पार

भले लोकसभा चुनाव की तारीखों का अब तक ऐलान नहीं हुआ है लेकिन चुनावी रैलियों …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com