रानीखेत (अल्मोड़ा)। ओमिक्रॉन के लिए शासन की ओर से दिशानिर्देश जारी होने के बाद रानीखेत में भी पुलिस अलर्ट मोड पर है। कोतवाली में विभिन्न जनसंगठनों के साथ पुलिस ने बैठक की। पुलिस ने कहा कि प्रदेश में रात्रि कर्फ्यू लगाया गया है। मध्यरात्रि कोई भी व्यक्ति सड़कों पर जश्न मनाता मिला तो कार्रवाई होगी।
मध्यरात्रि नए साल का जश्न मनाते मिले तो होगी कार्रवाई
कोतवाल राजेश यादव ने स्थानीय लोगों से दिशानिर्देशों के पालन के लिए सहयोग की अपील की। कहा कि निर्धारित समय बाद जश्न मनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस मिशन अतिथि अभियान चला रही है।
वर्षांत के लिए आए पर्यटकों से अच्छा व्यवहार करें, होटलों में मूल्य सूची चस्पा करें। वहां पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष उमेश भट्ट, जिला व्यापार मंडल के मीडिया प्रभारी कामरान कुरैशी, हरीश अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल, टैक्सी यूनियन के विजय रावत थे।
“यह भी पढ़ें: आज उत्तराखंड में पीएम मोदी, 17547 करोड़ की योजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास
”
व्यापार मंडल ने अभियान
रानीखेत। व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने बाजार में अभियान चलाकर ओमिक्रॉन के खतरे के लिए आगाह किया। सभी से अपील की गई कि दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी। इसके साथ ही हाथों को समय-समय पर धोते रहें। वहां पर व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष चौधरी, उपाध्यक्ष दीपक पंत, महासचिव संदीप गोयल, महिला उपाध्यक्ष नेहा माहरा, उपसचिव विनीत चौरसिया, मीडिया प्रभारी सोनू सिद्दीकी आदि थे।