शाम 7:00 बजे एक बार फिर से नरेंद्र मोदी देश का कार्यभार संभालने जा रहे हैं। नरेंद्र मोदी देश के दूसरी बार प्रधानमंत्री के तौर पर राष्ट्रपति रामानंद कोविंद के द्वारा शपथपत्र लेंगे। शपथ समारोह राष्ट्रपति के परिसर में होने जा रहा है। इसमें शामिल होने के लिए 6000 मेहमानों को आमंत्रित किया गया, साथ में इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनने के लिए ‘BIMSTEC’ देशों के प्रमुख भारत पहुंच गए हैं।
अब एक बड़ी खबर आ रही है पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे। उन्होंने पहले हामी भरी थी, लेकिन अब साफ तौर से इंकार कर दिया है। इससे पहले ममता बनर्जी ने बहिष्कार कर दिया था।
वहीं एक अन्य खबरें मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथांगा इस समारोह में शिरकत नहीं करेंगे लेकिन उनके नहीं आने का कारण उनकी ब्यस्त शेड्यूल है। जिसको लेकर वो शपथ समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री के निजी सचिव लालनमांगा ने दी है।
मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल नहीं होने वाले मुख्यमंत्री :-
केरल के मुख्यमंत्री पीनारायी विजयन
उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक
पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल