Breaking News
Home / अपराध / पुलवामा हमले को लेकर ‘जाप’ ने निकाला कैंडल मार्च।

पुलवामा हमले को लेकर ‘जाप’ ने निकाला कैंडल मार्च।

दरभंगा से वरुण ठाकुर -जन अधिकार पार्टी(लोक.) द्वारा जम्मू कश्मीर के पुलवामा के पास सी•आर•पी•एफ के काफले पर हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के आत्मा की शांति के लिए खान चौक से नाका नम्बर 6 होते हुए कर्पूरी चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया| जो कर्पूरी चौक पहुंचकर दो मिनट का मौन रखकर शहीदों का श्रधांजलि दी गयी| इसके बाद पार्टी के जिला अध्यक्ष सह निवर्तमान पार्षद डॉ. अब्दुस सलाम उर्फ मुन्ना खान ने कार्यकर्ताओं से कहा कि अभी ये राजनीति करने का वक़्त नही है मगर केंद्र सरकार को इतना तो बताना चाहिए कि हमारे देश की सभी खुफिया विभाग क्या कर रही है? उनके रहते हुए कभी नकश्ली और कभी आतंकी हमारे देश के जवानों को शहीद कर देते है| क्या खुफिया विभाग नेताओं के सुरक्षा के लिए तत्परता रहती है? 56 इंच के सीना वाले प्रधानमंत्री जी को इस पर तुरंत करवाई करने की जरूरत है|

आखिर देश मे इतना आर•डी•एक्स आया कहाँ से और कैसे? इसके आगे और कोई हमला न हो केंद्र सरकार को इनकी पूरी तैयारी करनी चाहिए वरना ये नेता हमे सिर्फ कविरस्तान-शमशान,मन्दिर-मस्जिद,जात-पात और गाय के नाम पर लड़ते रहेंगे| जब तक देश की जनता एक जुट होकर इससे ऊपर नही उठेगी ओर इसका मुक़ाबला नही करेगी तब तक हमारे देश के बहादुर जवान इन नेताओं के चक्कर मे शहीद किए जाते रहेंगे| इस दुखद घटना पर जन अधिकार पार्टी(लोक.) के एक एक कार्यकर्ता शहीदों के परिवार के साथ संवेदना व्यक्त करते है और मजबूती से उन परिवार वालों के साथ खड़े रहेंगे| भगवान हमारे देश के शहीद जवानों की आत्मा को शांति दे|

 

इस मौके पर जन अधिकार पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष चुनमुन यादव,नगर अध्यक्ष खलिकुजमा उर्फ पप्पू,दलित प्रकोष्ट जिलाध्यक्ष महेश पासवान, आई•टी•सेल जिलाध्यक्ष इस्माईल अख्तर,आई•टी•सेल जिलाध्यक्ष नोशाद अहमद.

महिला नगर अध्यक्ष आसमा खातून,प्रधान महासचिव कमलेश यादव,प्रदेश युवा महासचिव पुतून विहारी,प्रदेश युवा कार्यकारिणी अध्यक्ष चन्द्रकान्त सिंह यादव,प्रदेश छात्र उपाध्यक्ष मोहन यादव,प्रदेश छात्र कार्यकरणी अध्यक्ष दीपक झा,छात्र जिला अध्यक्ष तौफीक खान,नगर युवा अध्यक्ष मो.दिलशाद,हायाघाट प्रखंड अध्यक्ष सनाउल्लाह खान,बेनीपुर प्रखंड अध्यक्ष सुमन झा,सदर प्रखंड अध्यक्ष विजय यादव,अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष फैसल रहमान,छात्र साई कुमार निरुपम,अविनाश कुमार,विक्की काशिफ,आरजू खान,मिनतुल्लाह अंसारी,दस्तगीर अंसारी,संजीव कुमार झा,वैरव यादव,पिंटू खान,तुफैल अहमद, सत्यपाल चंद्र,वसीम अकरम,सहिदुल,नूर आलम एवं अन्य सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे|

About News10India

Check Also

पूर्व आईएएस परीक्षु पूजा खेडकर की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाई

यूपीएससी धोखाधड़ी के मामले में पूर्व आईएएस परीक्षु पूजा खेडकर की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट …

Leave a Reply