Written By : Amisha Gupta
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में पुलिस ने अब तक 21 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें मुख्य आरोपी मोहम्मद जीशान अख्तर शामिल है।
इस हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई गैंग की प्रमुख भूमिका बताई जा रही है, जिसने पटियाला जेल से इस घटना की साजिश रची थी।हत्या की पूरी योजना में दो स्तर के प्लान शामिल थे। पहले प्लान में बाइक पर सवार होकर सिद्दीकी के घर और दफ्तर की रेकी की गई, लेकिन इसे बदलकर अंततः ऑटो रिक्शा का इस्तेमाल किया गया। हमलावरों ने यूट्यूब से गन का उपयोग करने की ट्रेनिंग ली थी।
हत्याकांड के दिन हमलावरों ने लगभग 45 मिनट तक मौके पर इंतजार किया और फिर गोलियां चलाईं, जिससे सिद्दीकी की मौत हो गई।
इस केस में कई आरोपी हरियाणा, यूपी और पुणे से थे, जिन्हें पुलिस ने विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया। इस पूरे घटनाक्रम में, जीशान अख्तर को प्रमुख साजिशकर्ता बताया गया, और यह भी सामने आया कि हत्या के लिए सुपारी दी गई थी।जांच में यह भी पाया गया है कि कुछ आरोपियों के पास तुर्किश निर्मित पिस्तौल थी। पुलिस मामले में फरार अन्य आरोपियों की भी तलाश कर रही है और इस पूरे मामले की जड़ तक पहुंचने का प्रयास जारी है।