Written By : Amisha Gupta
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस ने हाल ही में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
इस गिरफ्तारी के साथ अब मामले में कुल गिरफ्तारियों की संख्या बढ़ गई है, जिससे पुलिस के लिए इस हत्या से जुड़े और भी तथ्य सामने आ सकते हैं। पुलिस को शक है कि इस हत्याकांड के पीछे बड़े आर्थिक विवाद हो सकते हैं, जो कि मुम्बई में चल रहे स्लम रिहैबिलिटेशन अथॉरिटी (SRA) प्रोजेक्ट से जुड़े हैं।
SRA प्रोजेक्ट मुम्बई में स्लम एरिया को रीडेवलप करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा एक सरकारी प्रोजेक्ट है।
इसमें स्लम क्षेत्रों को पुनर्विकसित किया जाता है और वहां के निवासियों को बेहतर सुविधाओं के साथ रहने के लिए नए घर दिए जाते हैं। ऐसे प्रोजेक्ट्स में जमीन और फायदे को लेकर कई बार विवाद उत्पन्न होते हैं, जिनमें बिल्डर्स, निवेशक, और स्थानीय निवासियों के बीच मतभेद उभरते हैं। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है कि कहीं इस हत्याकांड का संबंध SRA प्रोजेक्ट से जुड़े आर्थिक लाभ और जमीन के विवादों से तो नहीं है।
इस एंगल से जांच होने पर संभावना है कि इस हत्या के पीछे और भी संगठित साजिशों का खुलासा हो सकता है।