Breaking News
Home / खेल / बैडमिंटन डेनमार्क ओपन 2019 : भारतीय सिंगल्स में सिंधु-प्रदीप-समीर हुए बाहर

बैडमिंटन डेनमार्क ओपन 2019 : भारतीय सिंगल्स में सिंधु-प्रदीप-समीर हुए बाहर

सेंट्रल डेस्क आशीष :-  भारत की स्टार बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु समेत समीर, प्रदीप डेनमार्क ओपन 2019 से बाहर हो गए हैं. वर्ल्ड चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारत की पीवी सिंधु गुरुवार को यहां जारी डेनमार्क ओपन बैडमिंटन टूर्नमेंट में उलटफेर का शिकार हो गईं. वूमेंस सिंगल्स के प्री-क्वार्टर फाइनल के मैच में साउथ कोरिया की 17 वर्षीय एन से यंग ने सिंधु को सीधे गेमों में 21-14, 21-17 से पराजित किया.  इस हार के साथ ही सिंधु टूर्नमेंट से बाहर हो गईं।दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मुकाबला कुल 40 मिनट तक चला. बता दे अगस्त में वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप मैं स्वर्ण पदक जीतने के बाद से हिंदू लगातार तीन टूर्नामेंट जीतने में नाकाम रही है.

पुरुष सिंगल्स में प्रदीप और समीर भी हुए बाहर :-

भारत की तरफ से एकल में समीर वर्मा को भी हार का सामना करना पड़ा, समीर को ओलंपिक चैम्पियन चीन के चेन लोंग ने 21 -12, 21-10 से हराया. वहीं दूसरे मुकाबले में  वर्ल्ड चैंपियनशिप में कांस्य [पदक जीतने वाले प्रणीत को जापान के टॉप खिलाड़ी केंटो मोमोटो ने 6-21,14-21 से मात दी.


 

पुरुष डबल्स में साईं राज रेड्डी और चिराग शेट्टी को भी हार का सामना करना पड़ा :-

पुरुष डबल्स में सात्विक साइराज रांकिरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी भी दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गई.वहीं थाईलैंड ओपन चैम्पियन सात्विक ओर चिराग को छठी वरीयता प्राप्त चीन के हान चेंग केइ और झोउ हाओ दोंग ने 21 -16, 21-15 से मात दी.

https://www.youtube.com/watch?v=MsJvx3gn0R8&t=2s

About News10India

Check Also

करहल चुनाव: राजनीतिक सरगर्मियों के बीच उठी नई चर्चाओं की लहर !

करहल में हाल ही में हुए चुनावी मुकाबले ने राजनीतिक हलकों में खासी चर्चा बटोरी। …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com