सेंट्रल डेस्क आयुषी गर्ग:- एयरटेल अपने ग्राहकों के लिए खुशखबरी लाया है. कंपनी ने दूसरे नेटवर्क के लिए लागू किए गए FUP (फेयर यूसेज पॉलिसी लिमिट) चार्ज को हटा लिया है, यानी कि अब यूज़र्स दूसरे नेटवर्क पर भी अनलिमिटेड कॉल कर सकेंगे. एयरटेल ने इसी हफ्ते अपने टैरिफ प्लान में बदलाव किया था, जिसमें एयरटेल के अलावा बाकी नेटवर्क पर कॉल करने के लिए लिमिट सेट (6 पैसे प्रति मिनट) की गई थी. हालांकि अब कंपनी ने ट्वीट कर बताया कि आज (7 दिसंबर) से भारत में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा उठाया जा सकता है.
एयरटेल इंडिया ने शुक्रवार देर रात ट्वीट में लिखा कि हमने आपकी बात सुनी, इसलिए हम बदलाव कर रहे हैं. कल (7 दिसंबर) से हमारे अनलिमिटेड प्लान्स के साथ भारत में किसी भी नेटवर्क पर मुफ्त अनलिमिटेड कॉलिंग को इंजॉय करें.
We heard you! And we are making the change.
From tomorrow, enjoy unlimited calling to any network in India with all our unlimited plans.
No conditions apply. pic.twitter.com/k0CueSx0LV
— airtel India (@airtelindia) December 6, 2019
219 रुपये का प्लान: इस प्लान के तहत यूज़र्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल कर सकेंगे. प्लान में यूज़र्स को हर दिन 1GB डेटा दिया जाएगा. साथ ही इसमें हर दिन 100 SMS भी मिलेगा. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. इसमें ग्राहकों को Hello Tunes, Unlimited Wynk Music, एयरटेल Xtreme App का बेनिफिट भी मिलेगा.
https://www.youtube.com/watch?v=D8y2hhkdNWA