Breaking News
Home / ताजा खबर / BIG BRAKING : BJP में शामिल हुए गौतम गंभीर, PM के लिए कही बड़ी बात

BIG BRAKING : BJP में शामिल हुए गौतम गंभीर, PM के लिए कही बड़ी बात

क्रिकेटर गौतम गंभीर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं गंभीर ने कहा कि में PM मोदी से प्रभावित हुं ।

वित्त मंत्री अरुण जेटली और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद की मौजूदगी में गंभीर ने बीजेपी की सदस्यता ली . अरूण जेटली ने कहा कि बीजेपी पार्टी लगातार अपना विस्तार कर रहा है .

भाजपा में शामिल होने के बाद गौतम गंभीर ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन से प्रभावित हैं, उनकी कोशिश रहेगी कि बीजेपी में आने के बाद देश के लिए कुछ अच्छा करना चाहते हैं.

gautam_gambhir JOIN BJP
gautam_gambhir JOIN BJP

 

भाजपा की  आज दूसरी लिस्ट हो सकती है जारी ।

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने 184 उम्मीदवारों  की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में भाजपा ने अपने मौजूदा सांसदों के टिकट भी कांटे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना भविष्य दुबारा  वाराणसी से ही आजमा रहें है  । वहीं गांधीनगर चर्चित सीट से लालकृष्ण आडवाणी की जगह पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को टिकट मिला है . 20 राज्यों की सूची में कई उम्मीदवारों की टिकट कांटे गए हैं वहीं चर्चा थी कि यूपी में कई मंत्रियों  की सीट बदली जाएगी . लेकिन पुरानी सीट पर फिर से आजमाया गया है  खास तौर पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ से  और विदेश राज्य मंत्री गजियाबाद से  वीके सिंह  को उम्मीदवार होंगें । और नितिन गडकरी को  नागपुर से प्रत्याशी होंगे.

 

 

 

About Chandani Kumari

Check Also

पीएम मोदी ने पूर्वोत्तर में बिगुल फूंका कहा- अबकी बार 400 पार

भले लोकसभा चुनाव की तारीखों का अब तक ऐलान नहीं हुआ है लेकिन चुनावी रैलियों …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com