बीजेपी ने लोकसभा चुनावों की अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है . जिसमें 36 उम्मीदवारों के नाम सामने आये हैं इनमें से 23 उम्मीदवार आंध्र प्रदेश के है, महाराष्ट्र के छह उम्मीदवार और ओडिशा के पांच उम्मीदवारों का नाम शामिल है और इसके अलावा लिस्ट में असम और मेघालय के लिए भी एक -एक नाम शामिल है .
इनमें सबसे चर्चित नाम बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा का नाम है , जो ओड़िसा की पुरी सीट से चुनाव में अपनी किस्मत अजमाने वाले हैं ।
इससे पहले बीजेपी ने 184 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी और दूसरी लिस्ट में एकमात्र उम्मीदवार घोषित करते हुए दमन और दीव से लालू भाई पटेल के नाम का ऐलान किया था । इस तरह अब तक कुल 221 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया जा चुका है।
BJP releases list of 36 candidates from Andhra Pradesh, Assam, Maharashtra, Odisha. Girish Bapat to contest from Pune (Maharashtra), Sambit Patra to contest from Puri (Odisha). #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/Ft3C3cl1cX
— ANI (@ANI) March 22, 2019