Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड / बसपा प्रमुख का राहुल पर हमला कहा राहुल तो…

बसपा प्रमुख का राहुल पर हमला कहा राहुल तो…

बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने अपने जन्मदिन के मौके पर सिधा राहुल गांधी पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस ने इस देश में सबसे ज्यादा राज किया है और साथ ही देश को बर्बाद भी सबसे ज्यादा किया है। हमने अपनी पार्टी का गठन 1984 में किया था और बाद में भी काफी पार्टीयां बनी लेकिन उन पार्टी और कांग्रेस में कोई भी फर्क नही है। कांग्रेस पार्टी एंड कंपनी को इस चुनाव में सबक सिखांगे। हमारे गठबंधन से बीजेपी की भी निंदे उड़ी हुई है।

मायावती ने कहा कि लोकसभा चुनाव में तीन राज्यों में हुए चुनाव के परिणाम से बीजेपी ही नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी एंड कंपनी को भी सबक सीखने की जरूरत है। चुनाव परिणाम से साफ है कि सिर्फ जुमले और झूठे वादे करने वालों का अब टाइम नहीं है।

राहुल गांधी के बाद मायावती ने बीजेपी को निशाने पर लिया।  भगवान हनुमान की जाती को लेकर हुई राजनिती पर मायावती ने कहा की  बीजेपी वाले भगवान की जात बताने में इतने मशगुल हो चुके है कि उनको अंदाजा भी नही वो क्या कर रहे है। इन्होंने तो मुसलामानों की जुम्मा की नवाज पर भी सरकारी मशीनरी का उपयोग करना शुरू कर दिया है।

बसपा प्रमुख ने कहा कि बीजेपी सरकार संवैधानिक संस्थाओं का भी दुरुपयोग कर रही है। जिसका ताजा उदाहरण अखिलेश यादव है। बीजेपी की केंद्र सरकार सरकारी ऊर्जा का उपयोग ऐसी जगह कर रही है जहां जन कल्याण कम और भ्रष्टाचार ज्यादा है।

बता दें, बसपा सुप्रीमो मायावती के 63वां जन्मदिन मंगलवार को जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया जाता है। उनके बर्थडे में बसपा नेताओं के अलावा सपा कार्यकर्ता भी शामिल हुए।

 

About News10India

Check Also

बिहार में मुसलमानों की बदहाली पर PK का RJD पर बड़ा हमला

मुसलमान 32 साल से राजद को वोट दे रहा है, कोई राजद या तेजस्वी से …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com