Breaking News
Home / ताजा खबर / चीन ने अरुणाचल प्रदेश के 15 स्थानों के बदले नाम -भारत ने राज्य को बताया अपना अभिन्न हिस्सा

चीन ने अरुणाचल प्रदेश के 15 स्थानों के बदले नाम -भारत ने राज्य को बताया अपना अभिन्न हिस्सा

चीन ने पूर्वोत्तर में स्थित भारतीय राज्य अरुणाचल प्रदेश के 15 और स्थानों के लिए चीनी अक्षरों, तिब्बती और रोमन वर्णमाला के नामों की घोषणा की है। और अरुणाचल प्रदेश को चीन दक्षिण तिब्बत का हिस्सा बताता है।जिसके चलते भारत ने उसके दावे को खारिज़ करते हुए राज्य को अपना अभिन्न हिस्सा बताया है। बता दे की चीन की सरकार ने नया सीमा कानून लागू करने से दो दिन पहले ने यह कदम उठाया है।

चीनी रिपोर्ट के मुताबिक चीन के नागरिक मामलों के मंत्रालय ने बुधवार को घोषणा की कि उसने जांगनान, अरुणाचल प्रदेश के लिए चीनी नाम, के 15 स्थानों के नामों को चीनी अक्षरों, तिब्बती और रोमन वर्णमाला में मानकीकृत किया है। और यह चीन के मंत्रिमंडल ‘स्टेट काउंसिल’ द्वारा भौगोलिक नामों पर जारी नियमों के अनुसार है

रिपोर्ट के मुताबिक 15 स्थानों के आधिकारिक नामों, जिन्हें सटीक देशांतर और अक्षांश कहा गया है, में आठ आवासीय क्षेत्र, चार पहाड़, दो नदियां और एक पहाड़ी दर्रा हैं। बता दे की चीन द्वारा अरुणाचल प्रदेश के स्थानों के नाम बदलने का यह दूसरा प्रयास है। इससे पहले 2017 में छह स्थानों के नाम जारी किए गए थे

जब चीन ने अरुणाचल प्रदेश को दक्षिण तिब्बत होने दावा किया तो भारतीय विदेश मंत्रालय ने राज्य को ‘भारत का अविभाज्य हिस्सा’ बताते हुए बीजिंग के दावे को दृढ़तापूर्वक खारिज कर दिया बीजिंग अपने दावे की पुष्टि के लिए शीर्ष भारतीय नेताओं और अधिकारियों के अरुणाचल प्रदेश दौरे का विरोध करता है। भारत और चीन 3,488 किलोमीटर लंबी वास्तविक नियंत्रण रेखा साझा करते हैं। वही एलएसी को लेकर दोनों देशों के बीच विवाद है।

About Swati Dutta

Check Also

पीएम मोदी ने पूर्वोत्तर में बिगुल फूंका कहा- अबकी बार 400 पार

भले लोकसभा चुनाव की तारीखों का अब तक ऐलान नहीं हुआ है लेकिन चुनावी रैलियों …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com