Breaking News
Home / ताजा खबर / कड़ाके की ठण्ड ने बनायी रिकॉर्ड , जानिए सात दिनों की तापमान के बारे में

कड़ाके की ठण्ड ने बनायी रिकॉर्ड , जानिए सात दिनों की तापमान के बारे में

Rupak j की रिपोर्ट-

दिल्ली में बढ़ते ठंडी ने मानो पुरे शबाब है, एक से लगातर रिकॉर्ड बनाये जा रहे है !

बुधबार का दिन दिल्ली के इस साल के सबसे ज़्यदा ठंडी वाला दिन रहा. इतना ही नहीं बुद्बार की ठंडी ने 35साल का रिकॉर्ड तोडा है!

तापमान 3.6 डिग्री तक पहुंच गया. लेकिन ये ठंड यहां ही नहीं रुकेगी, मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में पारा इतना ही रहेगा. नए साल के आसपास पारा 3 डिग्री तक लुढ़क सकता है. मौसम विभागों के मुताबिक पहाड़ पर जमकर बर्फवारी हो रही है  पहाड़ पे लगातार बर्फ निकलने से पुरे वातावरण में ठंडी-ठंडी हवा चल रही है जबतक वर्फ गिरना कम ना हो जाये तब तक मौसम की तापमान में गिरावट का असर नहीं दिख रहा है !

यानि 2019 का आगमन लोगों को ठंडी ठंडी हवा और जाड़े के साथ होगा. दिल्ली में लोग नए साल के जश्न के लिए खूब तैयारियां कर रही हैं, लेकिन इन तैयारियों में भंग भी पड़ सकता है. मौसम विभाग ने कहा है कि 29 दिसंबर के बाद लगातार पारा घटेगा.

 

cold of delhi

 

बीते दिनों में कैसे लगातार घटता रहा दिल्ली का पारा…

26 दिसम्बर- 3.6 डिग्री

25 दिसम्बर- 5 डिग्री

24 दिसम्बर- 4.6 डिग्री

23 दिसम्बर- 3.7 डिग्री

22 दिसम्बर- 4 डिग्री

21 दिसम्बर- 4.7 डिग्री

और इस तरह बुधवार का दिन दिल्ली में साल का सबसे ठंडा रहा.

सिर्फ कोहरा ही नहीं दिल्ली में इन दिनों धुंध का भी असर बड़ा है. वायु की गुणवत्ता लगातार घटती जा रही है मौसम विभाग पहले ही कह चुका है कि सुबह के समय लगातार कोहरा बना रहेगा, लेकिन दिन बढ़ते हुए ये कोहरा छंट रहा है. प्रदूषण के मामले में दिल्ली में बुधवार को शाम चार बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 384 था जबकि मंगलवार को 409 रहा.

लेकिन मौसम बैज्ञानिक के अनुसार कुछ दिन के बाद दिल्ली वाले लोगों को कड़ाके ठण्ड से राहत मिल सकती है !

About news

Check Also

पीएम मोदी ने पूर्वोत्तर में बिगुल फूंका कहा- अबकी बार 400 पार

भले लोकसभा चुनाव की तारीखों का अब तक ऐलान नहीं हुआ है लेकिन चुनावी रैलियों …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com