Breaking News
Home / ताजा खबर / “बड़े मिया छोटे मियाँ” के दौरान लगी थी गोविंदा को डर, जाने क्या हुआ था 
govinda story

“बड़े मिया छोटे मियाँ” के दौरान लगी थी गोविंदा को डर, जाने क्या हुआ था 

Rupak j की रिपोर्ट-

हाल ही में 1 इंटरव्यू के दौरान अपने जमाने के बेहतरीन बॉलीवुड  कलाकार और डांसर गोविंदा ने कहा था कि मुझे अमिताभ बच्चन के साथ काम करने में काफी प्रॉब्लम और साथ- साथ डर भी लग रहा था.

लेकिन उनकी बातों ने हमें खुद पर कन्ट्रोल करना सिखाया !

बात उन दिनों की है जब गोविंदा और अमिताभ बच्चन दोनों डेविड धवन के निर्देशन में बनी फिल्म ” बड़े मियां छोटे मियां”

में साथ- साथ काम कर रहे थे.

तब वो थोड़े से खबराये हुए तथा डर भी सता रहा था, लेकिन अंत में उन्होंने आखिर अमिताभ बच्चन साहब से पूछ  ही बैठे  !

 

 

गोविंदा ने अमिताभ बच्चन से क्या पूछा

” अमितजी से कहा, मैंने इतनी फ़िल्में कर ली हैं मेरे लिए तो बड़े लोग आते नहीं हैं आप कैसे आ गए”

साथ-साथ उंहोने ये भी कहा कि “आप टाइम के बड़े पावंद है लेकिन मैं टाइम की कीमत नहीं समझ पाता और हमेशा लेट हो जाता हूँ

इस पर अमिताभ बच्चन ने मुस्कुराते हुए जबाब दिये कि कोई दिक्क्त नहीं जब आप फ्री रहोगे या जब आपको आना होगा आप मुझे फ़ोन कर लेना मैं तब ही सेट पर पहचुंगा !

उनकी इसी बात ने मेरे अंदर के सारे  डर को दूर कर दिया !

तथा उन्होंने ये भी कहा की हमने उनके टाइम पावंद के कई किस्से सुन रखे थे ! और हँसते हुए ये भी कहा की मेरा किस्सा टाइम को लेकर कुछ अलग ही था.

उनपर बायोपिक बने के बारे में कहा की, “हां बन सकती है. लेकिन अभी इतनी जल्दी नहीं. मैंने फिर से स्टार्ट किया है. मैंने सोच रखा है कि अब जो पहले नहीं कर पाया, जो क्षमता है शक्ति दी है ईश्वर ने, वो करूंगा अभी. मैं उसमें से बाहर निकल कर क्या कर अच्छा पाऊंगा, मैं देखता हूं.”

आपको बताते चले की ‘बड़े मिया छोटे मिंया’ 1998  की सुपरहिट मूवी रही थी तथा उनकी जोड़ी को काफी सरहाया गया !

 

About news

Check Also

पूर्व आईएएस परीक्षु पूजा खेडकर की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाई

यूपीएससी धोखाधड़ी के मामले में पूर्व आईएएस परीक्षु पूजा खेडकर की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट …

Leave a Reply