Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड / राहुल की रैली को भव्य बनाने के लिए कांग्रेस ने झोंकी ताकत

राहुल की रैली को भव्य बनाने के लिए कांग्रेस ने झोंकी ताकत

कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की 16 दिसंबर को उत्तराखंड राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड में आयोजित होने वाली रैली को लेकर पार्टी ने जोरशोर से तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसको लेकर जहां पार्टी के वरिष्ठ नेता बैठकें कर रणनीति बनाने के काम में जुटे हैं, वहीं प्रदेशभर में विधानसभा वार जनसंपर्क अभियान शुरू किया गया है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड के पांचवें दौरे पर काशीपुर में बड़ा एलान कर सकते हैं।

देश की एतिहासिक विजय के उपलक्ष्य में जनसभा एवं सम्मान समारोह

बता दे की 16 दिसंबर को उत्तराखंड राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड में भारत-पाकिस्तान युद्ध में भारत की एतिहासिक विजय के उपलक्ष्य में जनसभा एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। रैली की तैयारियों को लेकर पार्टी के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव सहित अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व सीएम हरीश रावत और तमाम वरिष्ठ नेता पहले दौर में जिलावार प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक ले चुके हैं।

राहुल की रैली को भव्य बनाने के लिए कांग्रेस ने झोंकी ताकत

इसी क्रम में पार्टी जहां विधानसभा वार जनसंपर्क अभियान चला रही है, वहीं जिलावार पदयात्राओं और मशाल जलूस भी निकाले जा रहे हैं। पार्टी राहुल गांधी की रैली के माध्यम से अधिक से अधिक भीड़ जुटाकर प्रदेश में सत्ता परिवर्तन का संदेश देना चाहती है। इसलिए उसके नेताओं के लिए इस रैली को सफल बनाना बड़ी चुनौती के तौर पर देखा जा रहा है।

पार्टी ने बनाई समन्वय समिति

कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की 16 दिसंबर को परेड ग्राउंड में होने वाली रैली के लिए पार्टी की ओर से समन्वय समिति का गठन किया गया है। प्रदेश महामंत्री संगठन मथुरादत्त जोशी ने बताया कि यह समिति पूर्व सैनिकों, शहीद सैनिक परिवारों व पार्टी नेताओं के बीच समन्वय बनाने का काम करेगी। समिति में प्रयाग दत्त भट्ट, पीके अग्रवाल, नवीन जोशी, खजान पांडेय, अनुपमा रावत, शांति प्रसाद भट्ट, पुरुषोत्तम शर्मा, जयेंद्र रमोला, ओमप्रकाश सती और संग्राम सिंह पुंडीर को शामिल किया गया है।

गोदियाल ने लिया रैली स्थल का जायजा

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने परेड ग्राउंड पहुंचकर रैली स्थल का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को व्यवस्थाओं को लेकर तमाम निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि वह रैली की सफलता के लिए सभी कार्यों पर खुद नजर बनाए हुए हैं। इस दौरान उनके साथ कार्यकारी अध्यक्ष प्रकाश जोशी, राजेश चमोली, अमरजीत सिंह, नरेश नौटियाल आदि मौजूद थे।

1971 में हुई थी दुनिया की सबसे बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक

यह भी पढ़ें: बिहार में निजीकरण के विरोध में बैंक कर्मी करेंगे प्रदर्शन

देवभूमि उत्तराखंड पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक वर्ष 1971 में हुई थी। तब देश की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के मजबूत नेतृत्व में भारतीय सेना ने अपने अदम्य साहस का लोहा मनवाते हुए पाकिस्तान की सेना पर ऐतिहासिक विजय हासिल की थी और बांग्लादेश का उदय हुआ। 16 दिसंबर को इस ऐतिहासिक विजय की 50वीं वर्षगांठ पर उनके नेता राहुल गांधी वीर सैनिकों और उनके परिजनों का सम्मान करेंगे।

14 दिसंबर को काशीपुर में करेंगे जनसभा, पार्टी ने तैयारियां की पूरी

आम आदमी पार्टी 14 दिसंबर को अरविंद केजरीवाल काशीपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। पार्टी ने उनके दौरे को लेकर तैयारियां पूरी कर ली है। 2022 के चुनाव को लेकर आप नेता केजरीवाल 14 दिसंबर को उत्तराखंड के पांचवें दौरे पर आएंगे। इससे पहले केजरीवाल जब भी उत्तराखंड आए हैं, उन्होंने नई घोषणा कर सियासी माहौल को गरमाया है।

देवभूमि उत्तराखंड के देहरादून, हल्द्वानी और हरिद्वार दौरे पर आप की सरकार बनने पर प्रत्येक परिवार को 300 यूनिट मुफ्त बिजली, बेरोजगारों को रोजगार, मुफ्त तीर्थ यात्रा, उत्तराखंड को आध्यात्मिक राजधानी बनाने की गारंटी दे चुके हैं। काशीपुर में केजरीवाल फिर से बड़ा एलान कर सकते हैं।

बताया जा रहा है की केजरीवाल स्वास्थ्य, किसानों और महिलाओं के मुद्दे पर एलान कर सकते हैं। पिछले माह केजरीवाल ने सत्ता में आने पर पंजाब में प्रत्येक महिला को प्रति माह एक हजार देने की घोषणा की थी।

About News Desk

Check Also

पीएम मोदी ने पूर्वोत्तर में बिगुल फूंका कहा- अबकी बार 400 पार

भले लोकसभा चुनाव की तारीखों का अब तक ऐलान नहीं हुआ है लेकिन चुनावी रैलियों …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com