Breaking News
Home / ताजा खबर / दिल्ली मेट्रो में अब इस नई तकनीक के साथ कर सकेंगे प्रवेश

दिल्ली मेट्रो में अब इस नई तकनीक के साथ कर सकेंगे प्रवेश

सेन्ट्रल डेस्क, अरफा जावेद- दिल्ली मेट्रो निगम यात्रियों के लिए किराया भुगतान को अधिक आसान बनाने जा रहा है। दिल्ली मेट्रो निगम टोकन खरीदने और स्मार्ट कार्ड रिचार्ज कराने के झंझट से छुटकारा दिलाने के लिए मेट्रो स्टेशनों पर बायोमेट्रिक आधारित फेयर कलेक्शन गेट लगाने की तैयारी कर रहा है। बता दें कि इसके बाद आप अपनी उंगली पंच करके यात्रा कर सकते हैं।

NEWS 10 INDIA की लेटेस्ट खबरें और अपडेट्स जानने के लिए आप हमारे FACEBOOK पेज को लाइक करना ना भूलें। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें ।

Facebook

NEWS 10 INDIA की खबरों को और अधिक विस्तार से जानने के लिए अब आप हमें Twitter पर भी फॉलो कर सकते है । क्लिक करें नीचे दिए लिंक पर ।

Twitter

इस योजना के तहत, 14.51 करोड़ रुपये की लागत से मेट्रो स्टेशनों पर बायोमेट्रिक आधारित फेयर कलेक्शन गेट लगाए जाएंगे। इसके डिजाइन तैयार करने और गेट लगाने के लिए डीएमआरसी ने एजेंसियों की तलाश शुरु कर दी है। इन गेट्स के लगने के बाद यात्री उंगलियों से पंच करने के साथ-साथ टोकन और स्मार्ट कार्ड पंच करके भी किराए का भुगतान कर सकेंगे।

मौजूदा वक़्त की बात की जाए तो दिल्ली एनसीआर में मेट्रो का नेटवर्क तकरीबन 327 किलोमीटर है और इसमें 236 स्टेशन शामिल हैं। बता दें कि इन सभी स्टेशनों पर ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन (एएफसी) गेट्स लगाए गए हैं। यात्री टोकन और स्मार्ट कार्ड के ज़रिए किराया भुगतान कर मेट्रो में सफर कर पाते हैं। इसके साथ ही मेट्रो के एयरपोर्ट लाइन पर स्मार्ट फोन से भी किराया भुगतान करने की सुविधा है।

आधार कार्ड से जुड़े अकाउंट से कटेगा किराया 

बायोमेट्रिक फेयर कलेक्शन सिस्टम में फिंगर प्रिंंट सेंसर लगे होंगे, जिसके लिए यात्रियों को फिंगर प्रिंट पंजीकृत कराना होगा। स्टेशन में प्रवेश करने और बाहर निकलने पर उंगली पंच करनी होगी। बता दें कि स्टेशन से बाहर निकलते वक़्त उंगली पंच करते ही आधार कार्ड से जुड़े बैंक अकाउंट से किराया कट जाएगा। अकाउंट में पैसे कम होने की स्थिति में आपको नकद या क्रेडिट कार्ड से किराए का भुगतान करना पड़ेगा।

About News10India

Check Also

पीएम मोदी ने पूर्वोत्तर में बिगुल फूंका कहा- अबकी बार 400 पार

भले लोकसभा चुनाव की तारीखों का अब तक ऐलान नहीं हुआ है लेकिन चुनावी रैलियों …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com