पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र में एक किन्नर की हत्या के बाद मंगलवार को आक्रोशित किन्नरों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया।बता दें कि किन्नरों ने कंकड़बाग में श्रीराम हॉस्पिटल के पास सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया।इसके साथ ही किन्नरों ने सड़क पर टायर जलाकर रास्ता बंद कर दिया तथा अर्द्ध नग्न प्रदर्शन किया।ओस दौरान किन्नरों ने कहा कि सोनी की गोली मारकर हत्या की गई है।लेकिन पुलिस घटना में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर पाई है।इस दौरान किन्नरों ने पुलिस के खिलाफ हाय-हाय के नारे भी लगाए है।
सड़क पर शव रखकर किया प्रदर्शन
इस मामले में किन्नरों का कहना है कि सोनी किन्नर बर्थ डे पार्टी में प्रोग्राम कर के वापस आ रही थी।तभी कंकड़बाग के चिरैया टाड़ पुल के पास उसे किसी ने गोली मार दी।इस दौरान उसकी मौत हो गई थी और उसके बाद पुलिस ने घटना में कोई एक्शन नहीं लिया।जिसके चलते वह आक्रोशित हो गए और गायत्री मंदिर के पास सड़क जाम कर अर्द्ध नग्न प्रदर्शन करने लगे।किन्नरों के मुताबिक किसी VIP के घर घटना होती,तो पूरा प्रशासन गंभीर हो जाता।लेकिन किन्नर के कारण कोई ध्यान नहीं दे रहा है।किन्नरों ने श्रीराम हॉस्पिटल के पास सड़क पर शव रखकर आग जलाकर प्रदर्शन कर रहे है।
किन्नरों के आगे कुछ न कर सकी पुलिस
किन्नरों के आक्रोश के आगे पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है।किन्नरों का कहना है कि जब तक SSP मौके पर नहीं आते हैं तब तक वह सड़क से हटने वाले नहीं है।किन्नरों पर लगातार अत्याचार हो रहा है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।सुरक्षा पर सवाल खड़ा करते हुए पटना पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किन्नरों ने अर्द्ध नग्न होकर खूब हंगामा किया।किन्नरों के आक्रोश और हंगामा के आगे पुलिस कुछ न कर सकी।
जबरदस्ती का विरोध करने पर मारी गोली
किन्नरों के मुताबिक किन्नर पुल से चढ़कर सीढ़ी से उतरी और उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की गई।जिसके बाद विरोध करने पर किनेर की गोली मारकर हत्या कर दी गई।किन्नरों के अनुसार उसके सीने में गोली मारी गई है,जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई है।किन्नरों ने कहा कि पटना सिटी में भी एक ऐसी ही घटना हुई है।वहीं दो दिन में दो किन्नरों की हत्या से काफी आक्रोश है।किन्नरों ने कहा कि अगर पुलिस कार्रवाई नहीं करती है तो वह सड़क से नहीं हटेंगे।