IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) अपने चरम पर है। यहाँ एक टीम की हार प्लेऑफ से बाहर कर सकती है तो वहीं एक जीत प्लेऑफ में बनाये रख सकती है। आज रात कोलकाता नाईटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला होगा। जिसमें दोनों टीमों के लिए करो और मरो का मुकाबला है।
शुरुआत में जबरदस्त प्रर्दशन करने वाली कोलकाता टीम पिछले 5 मैच में हार का सामना करना पड़ा जिसके चलते टीम पटरी से उतर चुकी है। वहीं बात करें राजस्थान की तो टीम लगभग प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है। अगर राजस्थान को प्लेऑफ की होड़ में अपने आप को बनाये रखना है तो उसे हर हाल चारों मैच जीतना होगा।
राजस्थान ने अबतक कुल 10 मैच खेलें जिसमें 3 जीत और 7 हार के साथ टीम आठवें स्थान पर है। एक मैच की हार राजस्थान को प्लेऑफ से बाहर का रास्ता दिखा सकता है। वहीं बात करें कोलकाता की तो कोलकाता ने 10 मैच खेलें है जिसमे 4 जीत और 6 हार के साथ अंक तालिका में छठे स्थान पर है। कोलकाता के लिए रसेल के अलावा कोई और बल्लेबाज़ का न चल पाना चिंता का विषय हैं तो वहीं दूसरी तरफ़ राजस्थान अनुभव के बाबजूद अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए।
आपको बता दें कि कोलकाता और राजस्थान आपस में कुल 19 मैच खेले जिसमे कोलकाता ने 10 और राजस्थान ने 9 मैचों में जीत दर्ज की।
POSTED BY : Rupak j