Breaking News
Home / अपराध / क्या आप जानते हैं शराब की खाली बोतलें अन्य बोतलों से महंगी क्यों बिकती है ?

क्या आप जानते हैं शराब की खाली बोतलें अन्य बोतलों से महंगी क्यों बिकती है ?

यह सत्य है कि शराब की खाली बोतलें अन्य बोतलों से काफी महंगी बिकती है इसके पीछे की वजह जानकर आप हैरान हो जाएंगे।


इन खाली बोतलों में तस्करी की गई गैरकानूनी शराब डालकर बेचा जाता है यही वजह है कि शराब की खाली बोतलें सभी शराबी तस्कर थोक में खरीदते हैं और इसके लिए ज्यादा से ज्यादा दाम चुकाते हैं।

उत्तर प्रदेश पुलिस की चपेट में कुछ ऐसे ही बदमाशों का गिरोह आया है जो कि हरियाणा की शराब यूपी में बेचते हैं।

उत्तर प्रदेश एत्मादुद्दौला के इंस्पेक्टर देवेंद्र शंकर पांडेय ने बताया कि कालिंदी विहार में काशीराम आवास ए-ब्लाक के सामने एक दुकान से नकली शराब बेचने की सूचना मिली थी। छापे मारी में उस इलाके से सात लोगों को पकड़ा गया। आरोपी हरियाणा की शराब को यूपी की बनाकर बेचता था। दुकान में खाली बोतलों में शराब की रीफिलिंग की जाती थी। आरोपियों द्वारा दिए गए बयान से पता चला कि बंदी के दिन शराब की बहुत खपत होती है। ठेकों तक पर यह शराब बिक जाती है। ग्राहक पहचान नहीं पाते। पुलिस का कहना है कि मौके से नकली क्यूआर कोड और 800 से अधिक ढक्कन भी मिले हैं।

पकड़े गए गिरोह से आरोपियों के नाम हैं, नारखी, धर्मेंद्र सिंह व सोनू उर्फ मुनेश, राघव सिंह, धर्मेंद्र सिंह भदौरिया, अंकित तिवारी और विनोद रघुवंशी।

About news

Check Also

पूर्व आईएएस परीक्षु पूजा खेडकर की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाई

यूपीएससी धोखाधड़ी के मामले में पूर्व आईएएस परीक्षु पूजा खेडकर की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट …

Leave a Reply