Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड / मुख्यमंत्री आवास के सामने धरना पर बैठे कर्मचारियों और पुलिस के बीच झड़प

मुख्यमंत्री आवास के सामने धरना पर बैठे कर्मचारियों और पुलिस के बीच झड़प

उत्तर प्रदेश लखनऊ से केजीएमयू कर्मचारी परिषद की मुख्यमंत्री आवास तक पहुंचने की अनोखी यात्रा देखने को मिली।

यह कर्मचारी पेट के बल लेटते हुए मुख्यमंत्री आवास तक जाते दिखाई दिए। जानकारी के मुताबिक मेन गेट तक पहुंचे थे जहां इन्हें पुलिस वालों ने रोक लिया।

जानकारी के मुताबिक मंगलवार को केजीएमयू कर्मचारी परिषद प्रदीप गंगवार के नेतृत्व में कुछ लोग धरना के लिए मुख्यमंत्री आवास के नजदीक पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री आवास में प्रवेश करने के लिए प्रदीप गंगवार ने एक अनोखी यात्रा की जिसमें कि वे पेट के बल चलते हुए दिखाई दिए। ये मेन गेट तक पहुंचे ही थे कि पुलिस वालों ने उन्हें रोक लिया। जिसकी वजह से सभी लोगों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। जिसके बाद उन्हें अंदर प्रवेश नहीं करने दिया गया। पुलिस द्वारा की गई रोकथाम के बाद सभी ने गेट के बाहर ही बैठ धरना देना शुरू कर दिया।

इस धरना में प्रदीप गंगवार के अलावा नेता अरविंद निगम और अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे। अध्यक्ष प्रदीप गंगवार और महामंत्री राजन यादव का कहना है कि पीजीआई के समान वेतन भत्ते एवं अन्य सुविधाएं शासनादेश के बाद भी नही मिल रहा है। कर्मचारी परिषद अपने आंदोलन से पीछे हटने को तैयार नहीं हो रहे हैं।

उन सभी का कहना था कि हम इसी उम्मीद में यहां धरना दे रहे हैं कि हमारी आवाज सुनै जाएगी और परेशानी दूर की जाएगी।

About news

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply