हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. 90 विधानसभा सीटों वाली हरियाणा में जहां बीजेपी ने सभी सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है वहीं कांग्रेस ने 84 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. कांग्रेस की लिस्ट में भूपेंद्र सिंह हुड्डा, रणदीप सिंह सुरजेवाला और कुलदीप बिश्नोई का नाम शामिल है.
हरियाणा में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होंगे और 24 अक्टूबर को नतीजों का घोषणा की जाएगी.
2 अक्टूबर की देर शाम हरियाणा बीजेपी ने 12 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी. इसके साथ ही बीजेपी ने हरियाणा के सभी सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बता दें कि इस लिस्ट में 4 लोगों की टिकट काटी गई है और नए लोगों को मौका मिला है.
गुरुग्राम की सीट पर उमेश अग्रवाल की जगह सुधीर सिंगला को टिकट मिला है. वहीं, पानीपत सीट पर रोहिता रेवड़ी की जगह प्रमोद विज को मैदान में उतारा गया है. इनके अलावा नई लिस्ट के मुताबिक रेवाड़ी विधानसभा सीट से रणधीर कापड़ीवास की टिकट काटी गई है और उनकी जगह सुनील मूसेपुर को टिकट मिली है. कोसली विधानसभा से विक्रम यादव की जगह लक्ष्मण यादव को टिकट दिया गया है.
Bharatiya Janata Party (BJP) has released the second list of candidates for the upcoming #HaryanaAssemblyPolls . pic.twitter.com/nkuVt2Euj6
— ANI (@ANI) October 2, 2019
बीजेपी पहली ही 78 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी थी. बीजेपी की पहली लिस्ट में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर करनाल सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं बीजेपी के बड़े नेताओं में प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला टोहाना से, पहलवान और ओलंपिक मेडलिस्ट योगेश्वर दत्त बरोदा से, भारत के पूर्व हॉकी कप्तान संदीप सिंह पिहोवा से, पहलवान और कॉमनवेल्थ मेडलिस्ट बबीता फोगाट दादरी से, ज्ञान चंद गुप्ता पंचकूला से, अनिल विज अंबाला कैेंट से चुनावी मैदान में उतर रहे हैं.
WRITTEN BY : HEETA RAINA
https://www.youtube.com/watch?v=LOPTsHVXAP0&t=24s