Breaking News
Home / बिहार / झारखण्ड / विभागीय लेट-लतीफे के चलते किसान को नहीं मिल रही 63kva ट्रांसफर्मर !

विभागीय लेट-लतीफे के चलते किसान को नहीं मिल रही 63kva ट्रांसफर्मर !

मोहम्मद हसनैन की रिपोर्ट-

(जिला शिवहर) श्यामपुर पंचायत – सरकार द्वारा किसानो के हित मे अनेक योजनाए चलाई जा रही है ! वही दूसरे तरफ़ विभागीय लेट लतीफा के चक्कर मे किसानो को कई बार भटकने के बाद भी कोई सफलता मिल नही रहा है !

कल पंचायत के कुछ ग्रामीणों ने किसानो के साथ बात हुआ उनका कहना था.

जो भटहा मे 25 और 63 केवी दो ट्रान्सफार्मर दिया गया है जो पर्याप्त नही है !

किसानो को खेती के लिए कम से कम 2 और 63 केवी ट्रान्सफार्मर कि जरुरत है.

किसानो ने अपनी चिंता जताइ लेकिन समस्याओ का अंत होता नजर नही आ रहा है !

पहले धान कि फ़सल ने किसानो के चेहरे कि रंगत उड़ा दी,अब रबी सीजन की बोवनी के लिये किसान परेशान हो रहे है !

समय पर बोवनी या पानी नही मिलने के कारण रबी फ़सल भी प्रभावित हो सकती है, किसानो का कहना है

वोल्टेज की समस्या के कारण सिचाइ पंप ठीक से नही चल रहा है !
किसानो का कहना है की अगर विधुत विभाग ने जल्द समस्या का हल नही किया तो किसानो को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है ! किसानो का कहना है वोल्टेज के कारण हो रही परेशानी के लिये बिजली विभाग को कई बार अवगत करा चुके है,

पर अधिकारी इस पर ध्यान ही नही दे रहे है!

About News10India

Check Also

उपस्थिति भले कम हो लेकिन सवाल पूछने में टॉप टेन बिहारी सांसद बन गए अजय मंडल

बिहार से लोकसभा में माैजूदगी दर्ज कर रहे सांसदों की एक रिपोर्ट सामने आई है। …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com