सेंट्रल डेस्क, ज्योति :मशहूर फैशन डिजाइनर अनीता डोंगरे ने एक इंटरव्यू में महिलाओ के कपड़ो को लेकर बड़ा बयान दिया। उनका मानना है कि महिलाओ को अपनी क्षमता को साबित करने के लिए पुरुषो का पहनावा अपनाने की कोई जरुरत नही है।
NEWS 10 INDIA की लेटेस्ट खबरें और अपडेट्स जानने के लिए आप हमारे FACEBOOK पेज को लाइक करना ना भूलें। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें ।
महिलाओ के पारंपरिक वस्त्र तैयार करने के लिए मशहुर मुंबई डिजाइनर का कहना है कि महिलाए एक ही वक्त में खूबसूरत और शक्तिशाली लग सकती है। क्योंकि ताकत तो अंदरूनी चीज है।
अनीता का कहने है कि वो जो भी बनाती है उसका स्त्रियोचित,आरामदेह और श्रेष्ठ होना जरूरी है। इसलिए उनके लिए ऐसी धारणा कि किसी मजबूत महिला को पुरूषों का परिधान पहनना जरूरी है, एकदम गलत है।
NEWS 10 INDIA की खबरों को और अधिक विस्तार से जानने के लिए अब आप हमें Twitter पर भी फॉलो कर सकते है । क्लिक करें नीचे दिए लिंक पर ।
अनीता का मानना है कि महिलाओ को महिलाओं के ही वस्त्र पहनने चाहिए। हम यहां पुरुषो से प्रतियोगिता करने के लिए नहीं है। हमारी ताकत हमारे भीतर है।
यह भी देखें
https://www.youtube.com/watch?v=1YO6rxAzRtk