Breaking News
Home / खेल / पूर्व कप्तान मिताली राज ने अचानक टी-20 क्रिकेट को अलविदा कहा

पूर्व कप्तान मिताली राज ने अचानक टी-20 क्रिकेट को अलविदा कहा

भारतीय महिला क्रिकेट की पूर्व कप्तान और स्टार प्लेयर मिताली राज ने टी-20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. लगातार भारतीय टी-20 टीम से बाहर चल रही मिताली राज ने अचानक ही संन्यास का ऐलान कर दिया. मिताली राज अब अपना पूरा फोकस वनडे वर्ल्ड कप की तरफ केंद्रित करेंगे.

Image result for mithali raj

36 वर्ष की मिताली राज ने भारत के लिए 89 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उनका औसत 37.52 का रहा. इस दौरान उन्होंने 2364 रन बनाए जिसमें 17 अर्द्धशतक भी शामिल है. मिताली राज ने 32 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारतीय टीम की कमान संभाल चुकी हैं. उन्होंने तीन बार (2012, 2014 और 2016) आईसीसी महिला वर्ल्ड टी-20 में भी टीम इंडिया की कप्तानी की है.

मिताली राज ने अपना आखिरी टी-20 मैच इसी साल गुवाहाटी में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. जिसमें उन्होंने 32 गेंदों पर 30 रन की नाबाद पारी खेली थी.

 


 

आपको बता दे मिताली राज भारत की पहली महिला टी-20 कप्तान रह चुकी हैं. साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत की और से सबसे पहले 2000 रन पूरे करने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनी. मिताली राज ने यह उपलब्धि रोहित शर्मा विराट कोहली से भी पहले हासिल कर ली थी.

Written by – Ashish kumar

https://youtu.be/cDauhRhxC9U

About News10India

Check Also

Hajipur में दीवाली की रात Record प्रदूषण: पटाखों से नहीं, पराली के धुएं से बिगड़ी हवा, AQI पहुंचा 340 !

Written By : Amisha Gupta दीवाली की रात को बिहार के हाजीपुर में एयर क्वालिटी …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com