Breaking News
Home / ताजा खबर / अमेरिका के बहामास में डोरियन के तूफान की दस्तक, तेज हवाओं के साथ बारिश का कहर जारी …..

अमेरिका के बहामास में डोरियन के तूफान की दस्तक, तेज हवाओं के साथ बारिश का कहर जारी …..

विनाशकारी तूफान डोरियन का कहर बहामास पर सोमवार को भी बना रहा। ऊंची-ऊंची समुद्री लहरों और विध्वंसक हवाओं के द्वीप के निचले इलाके में रह रहे लोग सबसे अधिक प्रभावित हुए है। बताया जा रहा इस चक्रवाती  तूफान की वजह से कम से कम 5 लोगो की मौत हो चुकी है। अमेरिका के पूर्व तट पर बड़ी सख्या में लोगो को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।

बहामास में डोरियन तूफान से पांच लोगों की मौत पोर्ट - India TV


बहामास के प्रधानमंत्री हुबर्ट मिनिस ने इस तूफ़ान को अबतक का सबसे भयावह तूफ़ान बताया है। मिनिस ने एक सवांददाता सम्मेलन में कहा, अब एक रॉयल बहामास पुलिस बल ने आबको द्वीप पर 5 लोगो की मरने की खबर आ रही है। वही दूसरी ओर रेड क्रॉस शुरूआती तौर पर 13,000 हज़ार  मकान क्षतिग्रस्त होने का अनुमान लगाया है।

Image result for The Bahamas of Dorian


वह उन द्वीपों का हवाला दे रहा है जंहा डोरियन  के पांचवी श्रेणी के सबसे खतरनाक तूफान ने दस्तक दी है। बताया जा रहा है कि यंहा कि हवाएं 290 किलोमीटर प्रति घंटे की  रफ्तार से चल रही है लगातार दो दिनों से तेज बारिश हो रही है। समुद्र में ऊंची ऊंची लहरे उठ रही है। एनएचसी ने बताया कि अब यह पश्चिम की और बढ़ जाएगा। भले ही इसके कमजोर होने की संभावना जाहिर की गई हो लेकिन डोरियन अगले दिन तक खतरनाक तूफान बना रहेगा।

WRITTEN BY- RISHU TOMAR


About News10India

Check Also

बिहार में मुसलमानों की बदहाली पर PK का RJD पर बड़ा हमला

मुसलमान 32 साल से राजद को वोट दे रहा है, कोई राजद या तेजस्वी से …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com