Breaking News
Home / ताजा खबर / कर्नाटक के पूर्व CM सिद्धारमैया की तबीयत बिगड़ी,

कर्नाटक के पूर्व CM सिद्धारमैया की तबीयत बिगड़ी,

सेंट्रल डेस्क आयुषी गर्ग:-   कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सिद्धारमैया को सीने में दर्द के बाद बुधवार देर रात अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कांग्रेस विधायक और सिद्धारमैया के बेटे यतींद्र सिद्धारमैया ने बताया, मेरे पिता को दिल की समस्या है. डॉ. रमेश शुरुआत से ही उनका उपचार कर रहे हैं.

यतिंद्र ने बताया कि पहले भी उनके पिता की एंजियोप्लास्टी हो चुकी है. डॉक्टरो के मुताबिक सिद्धारमैया के दिल में रक्त का संचार सही तरीके से नहीं हो रहा है. जिसके बाद सिद्धारमैया की एंजियोप्लास्टी की गई है. डॉक्टरों की सलाह के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया जाएगा. फिलहाल उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है.

गौरतलब है कि बुधवार को सिद्धारमैया ने खुद अपने खराब स्वास्थ्य की खबरों को अफवाह करार दिया था. बुधवार को ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा था कि मेरे स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें पूरी तरह से अफवाह और निराधार हैं. मैं पूरी तरह से स्वस्थ और ठीक हूं. उन्होंने कहा था कि मैं नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए डॉक्टर के पास आया हूं, इसलिए चिंता की कोई बात नहीं है.

https://www.youtube.com/watch?v=hTxYj3W6sNA

About News10India

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply