देश में यातायात के नियमों का सही से पालन हो लिए केंद्र सरकार ने बड़े ही ठोस कदम उठाए हैं, यातायात नियमो का पालन न करने वाले लोगों पर कढ़े नियम लागू किये गए हैं, सरकार द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट लागू किया गया है और यातायात नियम तोड़ने पर भारी जुर्माना लगना शुरू हो गया है जुर्माने की भारी कीमत से हलचल का माहौल है और सोशल मीडिया पर भी ज्यादातर लोगों का गुस्सा देखने को मिल रहा है।
इस बीच केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का बड़ा बयान सामने आया है, नितिन गडकरी ने कहा है कि हमें कानून का सम्मान करना चाहिए और कानून का डर भी बना रहना चाहिए एक सितंबर से लागू हुए इस नए नियम के बाद देश में कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां पर यातायात का नियम तोड़ने पर हजारों रुपये का जुर्माना देना पड़ा है।इसी को लेकर नितिन गडकरी ने कहा कि अगर ट्रैफिक नियमों का पालन ना करने से कोई एक्सिडेंट होता है तो फिर उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा, केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस तरह जुर्माने की राशि बढ़ाने की सरकार की इच्छा नहीं थी, अहम बात ये है कि एक समय ऐसा आना चाहिए जहां पर इस तरह कोई जुर्माना ही ना हो और हर कोई नियमों का पालन करें।
ट्रांसपोर्ट यूनियन, टैक्सी यूनियन समेत कई अन्य संगठनों ने इसके खिलाफ आवाज़ उठाई है, नए एक्ट के खिलाफ 9 सितंबर को राजधानी में चक्का जाम करने का भी आह्वान किया गया है। सरकार का कहना ही कि हर दिन कई ऐसी दुर्घटनाओं की खबरे सामने आ रही थी, जिसमे लापरवाही के करण सड़क पर लोगों की मृत्यु व गंभीर रूप से घायल होने के मामले शामिल है, ज्यादातर घटनाएं- ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना, जिनमें रेड लाइट पार करना, RC ना होना, ड्राइविंग लाइसेंस ना होना या शराब पीकर वाहन चलाना, सीट वेल्ट न लगाना, हेलमेट का प्रयोग न करना और कई बातें शामिल हैं।
Written by : Deepak Khambra
https://www.youtube.com/watch?v=18bmn-kjDUM&feature=push-u-sub&attr_tag=ooQIE3cXHDYrwVBG%3A6