Written By : Amisha Gupta
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक युवक को पुलिस ने अपने फ्लैट में अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर गांजा उगाने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
यह मामला उस समय उजागर हुआ जब पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली कि ग्रेटर नोएडा के एक रिहायशी इलाके में स्थित फ्लैट में अवैध रूप से गांजे की खेती की जा रही है। पुलिस जब फ्लैट पर पहुंची तो वहां का नजारा देख हैरान रह गई। युवक ने गांजा उगाने के लिए हाईटेक उपकरणों का इस्तेमाल कर रखा था, जिसमें उन्नत किस्म की लाइटिंग, वेंटिलेशन सिस्टम और पानी की व्यवस्था शामिल थी। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने अपने फ्लैट को एक मिनी ग्रीनहाउस का रूप दे दिया था, जिसमें गांजे के पौधे तेजी से बढ़ रहे थे।
युवक ने ऑनलाइन माध्यम से खेती की आधुनिक तकनीकें सीखी थीं और इसके लिए उसने हाई क्वालिटी के बीज और उपकरण भी बाहर से मंगवाए थे।
पुलिस के अनुसार, वह इस गांजे को स्थानीय बाजार में बेचने की योजना बना रहा था और इसे बेचने के लिए छोटे पैमाने पर ग्राहक भी तलाश चुका था।
फ्लैट से गांजे के कई पौधे और खेती से जुड़े उपकरण बरामद किए गए हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और उसे हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि युवक ने इस अवैध खेती का काम कब से शुरू किया था और क्या इसमें और लोग भी शामिल थे।ग्रेटर नोएडा का यह मामला अवैध गांजा उत्पादन और इसकी हाईटेक खेती के नए तरीकों को सामने लाता है, जिससे स्थानीय कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।