मोहम्मद हसनैन-बिहार के नए डीजीपी बने गुप्तेश्वर पांडेय जी को समय प्रसंग परिवार की और से ढ़ेर सारी बधाईयां और शुभकामनाएं !
गौरतलब है कि बिहार पुलिस के नए मुखिया के नाम की घोषणा कर दी गई है. गृह विभाग की जारी अधिसूचना के अनुसार गुप्तेश्वर पांडे को बिहार का नया डीजीपी बनाया गया है. पांडेय 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और मूल रूप से बिहार के ही बक्सर के रहने वाले हैं. वो डीजीपी के तौर पर केएस द्विवेदी की जगह लेंगे.
गुप्तेश्वर पांडे की पहचान कड़क अधिकारी के तौर पर होती है.
बिहार के औरंगाबाद जिले में हाल ही में हुए हिंसक झड़प और तनाव की खबरों के बीच सरकार ने उन्हें ही स्थिति को नियंत्रित करने का टास्क सौंपा था जिसमें वो सफल भी हुए थे. सरकार ने उनके पूर्व के अनुभवों को देखते हुए ये जिम्मा सौंपा था जिसमें वो सफल भी हुए थे. बिहार पुलिस में गुप्तेश्वर पांडे की पहचान विशेष और स्मार्ट पुलिसिंग के लिए होती है. औरंगाबाद से पहले भी पिछले वर्ष कटिहार जिले में हिंसक झड़प और तनाव की स्थिति को गुप्तेश्वर पांडेय ने ही कंट्रोल किया था.