Breaking News
Home / ताजा खबर / गृह मंत्री का बयान …यदि शरीफ लौटना चाहें तो दूंगा फ्लाइट का टिकट

गृह मंत्री का बयान …यदि शरीफ लौटना चाहें तो दूंगा फ्लाइट का टिकट

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की वतन वापसी को लेकर गृह मंत्री ने बड़ा बयान दिया है

गृह मंत्री का बयान …यदि शरीफ लौटना चाहें तो दूंगा फ्लाइट का टिकट

बता दे की पाकिस्तानी मंत्री शेख रशीद अहमद ने पूर्व पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि नवाज शरीफ यदि लंदन से पाकिस्तान लौटना चाहते हों तो वह उनके लिए फ्लाइट का टिकट खरीदने के लिए तैयार हैं साल 2019 से पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज प्रमुख शरीफ अपने चिकित्सा उपचार के लिए ब्रिटेन की राजधानी लंदन में हैं

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में नवाज शरीफ की वापसी को लेकर छिड़ी तीखी बहस

इस नेता के बयान के बाद लगे कयास

बता दे की रशीद की यह टिप्पणी उन बयानों के बीच सामने आयी है जिनमें शरीफ के जल्द ही वापस लौटने की अटकलें लगाई गई हैं. शरीफ की संभावित पाकिस्तान वापसी को लेकर सबसे ताजा बयान पार्टी के वरिष्ठ नेता अयाज सादिक ने दिया है

वही गृह मंत्री ने पीएमएल-एन प्रमुख को पाकिस्तान लौटने की सूरत में वीजा जारी करने की भी पेशकश की है हालांकि, पाकिस्तान का नागरिक होने के नाते शरीफ को किसी वीजा की कोई आवश्यकता नहीं है

यह भी पढ़ें: अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में पेनिस जैसी हो गई एक शख्स की नाक, शर्मिंदगी से बचने के लिए उठाया ये कदम

शेख रशीद ने कहा – लंदन से लाना टेढ़ी खीर

कभी वर्तमान गृह मंत्री शेख रशीद की गिनती पंजाब के कद्दावर नेता और पूर्व PM नवाज शरीफ के करीबी दोस्तों के रूप में हुआ करती थी सियासत जो न कराए कम है वही आज रशीद देश के गृह मंत्री हैं और नवाज शरीफ लंदन में समय काट रहे हैं

प्रत्यर्पण संधि के जरिए इस बीच क्या नवाज शरीफ को ब्रिटेन से लाया जा सकता है इस सवाल के जवाब में शेख रसीद ने कहा, ‘इस मामले में तो हम कोई दबाव नहीं डाल सकते हैं, उन्हे तो अल्लाह ही ला सकते हैं

About News Desk

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply