Breaking News
Home / ताजा खबर / इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान पर कुछ अज्ञात लोगों ने किया हमला

इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान पर कुछ अज्ञात लोगों ने किया हमला

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान की कार पर कुछ अज्ञात लोगों ने बोल दिया।रेहम खान पर हमला तब हुआ जब वह अपने भतीजे की शादी से लौट रही थीं। बता दे की रेहम खान ने खुद ट्वीट करके इस हमले की जानकारी देते हुए कहा की कुछ अज्ञात लोगों ने उनकी कार पर फायरिंग कर दी जिसमें वह बाल-बाल बच गईं। रेहम ने इमरान सरकार पर निशाना साधते हुए पूछा कि क्या यही है इमरान खान का नया पाकिस्तान?


अपने पहले ट्वीट में रेहम खान ने लिखा, ‘मैं अपने भतीजे की शादी से लौट रही थी, जब मेरी कार पर कुछ लोगों ने फायरिंग की और दो मोटरबाइक सवार लोगों ने बंदूक की नोक पर मेरी गाड़ी रोकने की कोशिश की.. मैंने अपनी गाड़ी बदली। मेरा सुरक्षाकर्मी और ड्राइवर कार के भीतर ही मौजूद थे। क्या यही इमरान खान का नया पाकिस्तान है? कायरों, लुटेरों और लालची के देश में आपका स्वागत है।’

इसके अलावा दूसरे ट्वीट में रेहम ने लिखा, ‘मैं एक आम पाकिस्तानी की तरह पाकिस्तान में ही जीना और मरना चाहती हूं। चाहें मुझ पर कायराना हमला किया जाए या फिर बीच सड़क पर कानून-व्यवस्था की धज्जियां उड़ाई जाएं।उन्होंने कहा इस तथाकथित सरकार को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। मैं अपने देश के लिए गोली खाने को भी तैयार हूं।’ यह पहली बार नहीं है जब रेहम खान ने खुलकर इमरान खान की आलोचना की हो। पहले भी वह कई मुद्दों पर अपने पूर्व पति इमरान खान को घेर चुकी हैं।

बता दे की रेहम खान ने इससे पहले पाकिस्‍तान में बढ़ते रेप के मामलों में महिलाओं के कपड़ों को लेकर इमरान खान के विवादित बयान को ढोंगी करार दिया था। रेहम खान ने इमरान खान को ‘रेप पर हमेशा माफी मांगने वाला’ करार दिया और मांग की कि पाकिस्‍तानी प्रधानमंत्री महिलाओं को लेकर दिए अपने विवादित बयान पर माफी मांगे। बता दे की इससे पहले इमरान खान की एक और पत्‍नी जेमिमा गोल्‍डस्मिथ ने भी इमरान खान को कुराना का हवाला देकर झाड़ लगाई थी। वही इमरान खान ने पाकिस्‍तान में बढ़ती अश्‍लीलता के लिए भारत और यूरोप को जिम्‍मेदार ठहराया था। इमरान खान ने जनता के साथ सीधे संवाद के दौरान एक सवालका जवाब देते हुए कहा कि देश में बढ़ती रेप की घटनाओं को रोकने के लिए उन्‍हें जनता के सहयोग की आवश्यकता है। इमरान खान ने कहा, ‘हमें पर्दा प्रथा की संस्‍कृति को बढ़ावा देना होगा ताकि प्रलोभन से बचा जा सके।’

About Swati Dutta

Check Also

पीएम मोदी ने पूर्वोत्तर में बिगुल फूंका कहा- अबकी बार 400 पार

भले लोकसभा चुनाव की तारीखों का अब तक ऐलान नहीं हुआ है लेकिन चुनावी रैलियों …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com