जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (J.N.U) मे सेंटर ऑफ जर्मन स्टडीज के बीए प्रथम वर्ष के छात्र से रैगिंग का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है, की छात्र ने जेएनयू के सेंटर ऑफ जर्मन स्टडीज के बीए के कोर्स में 10 जुलाई को दाखिला कराया था।
18 जुलाई को उसके पास पीएचडी का छात्र अपने दो साथियों के साथ आया। आरोपी ने पीड़ित के पास पहुंचकर उसके घर का पता पूछा पीड़ित ने जब बताया कि वह बिहारी है, तो आरोपी ने उसे गाली दी उसने पीड़ित को धमकाया कि यह दिल्ली है सही से रहा करो और उसके बाद आरोपी पर हाथ भी उठाया।बता दें की यह रैगिंग अभी रुकी नहीं थी आरोपी ने छात्र से उठक बैठक करवाया और धमकाया। साथ ही उससे कहा की ‘अब अगली बार मिलो तो नाक रगड़ कर प्रणाम करना’।
पीड़ित छात्र रवि राज ने इस मामले में दिल्ली पुलिस और जेएनयू के एंटी रैगिंग स्क्वायड में शिकायत की है। जेएनयू में रैगिंग का मामला सामने आने पर एंटी रैगिंग कमेटी की चेयरपर्सन ने कहा कि रैगिंग से जुड़ी एक शिकायत मिली है। प्रशासन इसकी जांच कर रहा है। जांच के बाद ही इस मामले पर हम कुछ कह सकते हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=uUFT8_TTHCg
Editor by- Nikita Pandey