Breaking News
Home / छात्र के विचार / पाठशाला के आशीष और श्रेयांश सहित पैंतीस से ज्यादे छात्रों ने जेईई (मैन्स) में मारी बाजी

पाठशाला के आशीष और श्रेयांश सहित पैंतीस से ज्यादे छात्रों ने जेईई (मैन्स) में मारी बाजी

varun thakur

शहर के कटहलबारी स्थित आईआईटी/मेडिकल कोचिंग संस्थान पाठशाला में एनटीए द्वारा जेईई(मेंस) के रिजल्ट घोषित होते ही खुशियों की लहर दौर गयी।देर शाम तक बच्चे आते रहे और अपने रिजल्ट की जानकारी देते रहे।संस्थान के निर्देशक आईआईटीयन ई.जितेश भगत ने बताया कि पाठशाला ने अपने परम्परा को बरकार रखते हुए लगातार दूसरी बार अपने गुणवत्ता पूर्ण पढाई के बदौलत बेहतर परिणाम दिया है। उन्होंने बताया कि बारहवीं के आशीष कुमार झा ने 96.8 पर्सेंटाइल और टारगेट के श्रेयांश ने 94.65 पर्सेंटाइल ,सन्नी भगत,अतुल कुमार,सुमन सौरभ,अभिनीत आनंद,प्रवीण कुमार,अनुपम कुमारी,रूपेश कुमार,सुभेन्दु मुरारी,ईशा मिश्रा, अनुशका कृष्णा,आशीष कुमार,अब्दुलाह फारुकी,अलोक शंकर सहित पैंतीस छात्रों ने बहुत अच्छा परिणाम दिया है और बाँकी कई छात्रों का रिजल्ट देर शाम तक पता चल पायेगा।रिजल्ट का श्रेय उन्होंने बच्चों के कड़ी मेहनत और अपने यशश्वी शिक्षकों के टीम को दिया।

उन्होंने बताया कि एनटीए जनवरी सबों के लिए पहला अनुभव था,आगामी अप्रैल में बच्चे और मेहनत करेंगे ताकि और बेहतर परिणाम दे सकें।उक्त मौके पर गणित के प्रतिष्टित शिक्षक ई. दीपक झा,फिजिक्स के शिक्षक आईआईटियन जयप्रकाश मेहता,केमिस्ट्री के शैलेन्द्र कुमार सहित पाठशाला के शिक्षकों की पूरी टीम मौजूद थी और सबों ने मिथिलांचल से आईआईटी और मेडिकल में सर्वाधिक चयन के अपने वादे को पुनः दोहराया।निर्देशक आईआईटियन जितेश भगत ने अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए बताया कि हम जिस उदेश्य से दरभंगा आये उसमे लगातार सफल हो रहे हैं और इसी तरह शहर के लोगों का विश्वास बना रहा तो आने वाले कुछ ही दिनों में मिथिलांचल के बच्चों को कोटा और पटना जाने की आवश्यकता नहीं होगी।

About News10India

Check Also

बम-बम बोलबम के नारों से गूंजायमान हो गया दरभंगा का अलीनगर

देश भर में धूमधाम और हर्षोल्लास के संग मनाया गया महाशिवरात्रि का पावन त्योहार। दरभंगा …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com