Breaking News
Home / ताजा खबर / इंदौर: इंडिगो के विमान से इलाज के लिए चेन्नई जा रही डेढ़ साल की बच्ची की मौत

इंदौर: इंडिगो के विमान से इलाज के लिए चेन्नई जा रही डेढ़ साल की बच्ची की मौत

सेंट्रल डेस्क सिमरन गुप्ता :-   एयरपोर्ट पर मंगलवार रात इंडिगो विमान के उड़ान भरने से पहले एक बीमार बच्ची की तबीयत बिगड़ गई। उसे तुरंत अस्पताल भिजवायागया, लेकिन बचाया नहीं जा सका। डेढ़ साल की बच्ची और उसके परिजन विमान में सवार हो चुके थे, लेकिन तबीयत बिगड़ने पर उन्हें नीचे उतार दिया गया था। एयरपोर्ट के निदेशक अर्यमा सान्याल ने बताया कि विमान में सवार यात्री सद्दाम अपनी बेटी रूही को इलाज केलिए इंडिगो की विमान संख्या छह 145 से चेन्नई ले जा रहे थे। इस दौरान रात करीब आठ बजे बच्ची की तबीयत बिगड़ गई। वहां मौजूद डॉक्टर त्रिलोक काग ने बच्ची को चेक किया और अस्पताल ले जाने की सलाह दी। 


 

उन्होंने बताया कि इसके बाद इंडिगो स्टाफ के अराफात और डॉ. काग ने बच्ची को पिता सद्दाम और माता नाहिरा शेख के साथ एयरपोर्टअथॉरिटी ऑफ इंडिया की एंबुलेंस से तुरंत बांठिया अस्पताल भिजवाया गया। लेकिन वहां से बच्ची को चोइथराम अस्पताल रेफर करदिया गया। बाद में डॉ. काग से सूचना मिली कि चोइथराम अस्पताल में बच्ची को मृत घोषित कर दिया गया।

https://www.youtube.com/watch?v=6sIW984_VNI

About News10India

Check Also

सैफ अली खान पर चाकू से बीती रात हमला, 6 जगह किए वार , फ़िलहाल लीलावती अस्पताल में भर्ती।

बांद्रा, मुंबई: प्रसिद्ध अभिनेता सैफ अली खान पर बीती रात उनके घर बांद्रा में हमला …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com