Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड / इंदौर: माल्या से भी बड़ा घोटालेबाज ये कारोबारी, कर डाला 3225 करोड़ रुपये का गोलमाल

इंदौर: माल्या से भी बड़ा घोटालेबाज ये कारोबारी, कर डाला 3225 करोड़ रुपये का गोलमाल

सेंट्रल डेस्क सिमरन गुप्ता:-   भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से जारी की गई विलफुल डिफॉल्टर की लिस्ट में मध्यप्रदेश के इंदौर शहर से माल्या से भीबड़ा घोटालेबाज सामने आया है। इस लिस्ट में मध्यप्रदेश के इंदौर के कारोबारी कैलाश सहारा की रुचि सोया और मुरैना के रमेशचंद्रगर्ग की केएस ऑयल का नाम इस लिस्ट में शामिल है। आरबीआई की इस लिस्ट के अनुसार कैलाश सहारा की रुचि सोया शराबकारोबारी और भगोड़े विजय माल्या से दो पायदान ऊपर है। कैलाश सहारा के कर्ज चुका पाने की राशि 3225 करोड़ रुपये है। जबकिमाल्या का कुल बकाया 2488 करोड़ रुपये है।

 


 

कर्ज देने वाले रुचि सोया कंपनी को एनसीएलटी ले गए हैं। जहां दिवाला कानून के तहत कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। वहीं मुरैना के रमेश चंद्र गर्ग की केएस ऑयल मिल पर कुल डिफॉल्ट किए गए कर्ज की राशि 1026 करोड़ रुपये है।

About News10India

Check Also

बिहार में मुसलमानों की बदहाली पर PK का RJD पर बड़ा हमला

मुसलमान 32 साल से राजद को वोट दे रहा है, कोई राजद या तेजस्वी से …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com