Breaking News
Home / ताजा खबर / केजरीवाल का जावड़ेकर पर हमला, पूछा- जागरूक करने के लिए विज्ञापन किया तो क्या गलत है?

केजरीवाल का जावड़ेकर पर हमला, पूछा- जागरूक करने के लिए विज्ञापन किया तो क्या गलत है?

सेंट्रल डेस्क सिमरन गुप्ता:-   पूरे उत्तर भारत में इस समय प्रदूषण एक अहम मुद्दा बना हुआ है। खासतौर से दिल्ली-एनसीआर में जिस तरह से जहरीली हवा का कहर लगातार जारी है उस पर राजनीति और तेज हो गई है। सोमवार को इसे लेकर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और सीएम केजरीवाल आमने-सामने आ गए। इस मुद्दे पर जब केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से बात की गई तो उन्होंने दिल्ली सरकार की नीतियों को प्रदूषण के लिए जिम्मेदार ठहराया।

उन्होंने कहा कि सीपीसीबी जो एडवाइजरी जारी कर रही है क्या दिल्ली सरकार उसे लागू करवा रही है। दिल्ली सरकार ने सिर्फ विज्ञापन पर 1500 करोड़ रुपये खर्च कर दिए लेकिन कोई पुख्ता कदम नहीं उठा रही है। जावड़ेकर के इस बयान के बारे में जब सीएम केजरीवाल से पूछा गया तो उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधा।


 

मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर हमने विज्ञापन पर खर्च किया तो क्या गलत किया। हमने लोगों को विज्ञापन के जरिए जागरूक किया, क्या हमें ये नहीं करना चाहिए था? वह आगे बोले कि दिल्ली सरकार का विज्ञापन का कुल बजट 150 करोड़ रुपये है, उसमें से भी अभी पैसे बचे हुए हैं।

दिल्ली सरकार ने जिस तरह से डेंगू की रोकथाम के लिए उसके खिलाफ मुहिम चलाई और विज्ञापन के जरिए लोगों को जागरूक किया वह दुनिया में अपनी तरह का डेंगू के खिलाफ अनोखा अभियान था। हमने प्रदूषण कम करने के लिए सम-विषम योजना का विज्ञापन किया। क्या हमें ये विज्ञापन नहीं करना चाहिए था?


 

उन्होेंने पूछा कि आखिर लोगों को जागरूक करने के लिए विज्ञापन करने में क्या बुराई है? वह आगे बोले कि केंद्र सरकार को दिल्ली के पड़ोसी राज्यों में प्रदूषण कम करने के लिए जो कदम उठाने चाहिए थे वो तो उन्होंने नहीं उठाया अब इस पर राजनीति कर रहे हैं।
हवा चलने से प्रदूषण का स्तर थोड़ा गिरा, लेकिन वायु गुणवत्ता अब भी बेहद गंभीर
राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को हवा की गति में मामूली वृद्धि होने से प्रदूषण के स्तर में कुछ कमी आई है लेकिन वायु गुणवत्ता अब भी बेहद गंभीर की श्रेणी में बनी हुई है। सुबह चार बज कर 38 मिनट पर दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 438 रहा, वहीं अलीपुर, नरेला और बवाना में एक्यूआई क्रमश: 493, 486 और 472 रहा।

रविवार को दिल्ली का औसत एक्यूआई 494 रहा। यह छह नवंबर 2016 के बाद से सर्वाधिक है। उस वक्त एक्यूआई 497 था।

https://www.youtube.com/watch?v=spRukxSyA3A

About News10India

Check Also

करहल चुनाव: राजनीतिक सरगर्मियों के बीच उठी नई चर्चाओं की लहर !

करहल में हाल ही में हुए चुनावी मुकाबले ने राजनीतिक हलकों में खासी चर्चा बटोरी। …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com