दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज विशेष विमान से दरभंगा आएंगे. वे यहां के राज मैदान में तकरीबन सुबह दरभंगा एयरपोर्ट पर आगमन : 9.45 बजे करेंगे फिर गार्ड ऑफ ऑनर : 9. 50 बजे उसके बाद राज मैदान से सभा स्थल पर आगमन : 10.05 बजे फिर राज मैदान से एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान : 10.55बजे प्रधानमंत्री मोदी के साथ अन्य कौन-कौन नेता होंगे शामिल जैसा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, खाद्य आपूर्ति मंत्री मदन सहनी, कृषि मंत्री, प्रेम कुमार, पीएचईडी मंत्री, विनोद नारायण झा भी उपस्थिति रहेंगे।
मंच पर दरभंगा लोकसभा के प्रत्याशी गोपाल जी ठाकुर, मधुबनी लोकसभा के प्रत्याशी अशोक यादव, समस्तीपुर लोकसभा के प्रत्याशी रामचंद्र पासवान संजय सरावगी सहित एनडीए के सभी विधायक व विधान पार्षद मौजूद रहेंगे . एनडीए प्रत्याशी गोपालजी ठाकुर के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. पीएम के आगमन को लेकर राज मैदान में सारी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा :-
एसएसपी बाबू राम ने बताया कि पीएम के आगमन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. एसपीजी के साथ मिलकर रिहर्सल किया गया है. हेलिपैड से लेकर सभा स्थल तक 40 सुरक्षा जांच मशीनें लगायी गयी हैं. बाहर से भी पुलिस बल मंगाया गया है. कुल 6 प्रवेश द्वार बनाए गए हैं. वहीं, पानी का बोतल साथ लाने की भी मनाही है. मैदान में पेयजल के लिये टैंकर लगाये गये हैं.