सेंट्रल डेस्क, ज्योति : कुंभ में बसंत पंचमी के दिन तीसरा शाही स्नान किया गया। 10 फरवरी को इस शाही स्नान में कम से कम दो करोड़ लोगो ने शाही स्नान किया। आपको बता दें कि इससे पहले दो शाही स्नान हो चुके है, मकर संक्राति और मौनी अमावस्या को संपन्न हुए थे। बसंत पंचमी कुँभ का तीसरा और अंतिम शाही स्नान है।
NEWS 10 INDIA की लेटेस्ट खबरें और अपडेट्स जानने के लिए आप हमारे FACEBOOK पेज को लाइक करना ना भूलें। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें ।
माना जाता है कि इस दिन तीन बार डुबकी लगा कर श्रद्धालुओं को गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती का आशिर्वाद मिलता है। इस लिए श्रद्धालुओं के लिए इसका काफी महत्व है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद (एबीएपी) के अध्यक्ष नरेन्द्र गिरि ने कहा, ‘कुंभ मेले में तीन शाही स्नान और तीन पर्व स्नान होते हैं।’ जिस तरह से मौनी अमावस्या पर उम्मीद से ज्यादा श्रद्धालु आए थे ठिक वैसे ही बसंत पंचमी पर लोगो की भिड़ देखी गई।
NEWS 10 INDIA की खबरों को और अधिक विस्तार से जानने के लिए अब आप हमें Twitter पर भी फॉलो कर सकते है । क्लिक करें नीचे दिए लिंक पर ।
गौरतलब है कि पूरे क्षेत्र को नौ जोन और 20 सेक्टरों में बांटा गया है। इनकी सुरक्षा में 20,000 पुलिसकर्मियों, 6000 होमगार्ड तैनात किए गए हैं। इसके अलावा 40 पुलिस थाने, 58 चौकियां, 40 दमकल केंद्र बनाए गए हैं। केन्द्रीय बलों की 80 कंपनियां तथा पीएसी की 20 कंपनियां भी तैनात हैं।
यह भी देखे
https://www.youtube.com/watch?v=L6C5IkoDqtc