सेंट्रल डेस्क प्राची जैन:- महा विधानसभा चुनाव में कुल 288 सीटों के लिए 3,237 प्रत्याशी मैदान में हैं। महाराष्ट्र इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने 3,112 प्रत्याशियों के शपथपत्र का विश्लेषण करने के बाद रिपोर्ट जारी की है। बाकी125 प्रत्याशी ऐसे हैं, जिनके शपथपत्र में जानकारी स्पष्ट नहीं है।
इस रिपोर्ट के अनुसार, 29 फीसदी यानी कि 916 प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें से 600 के खिलाफ गंभीर मामले चल रहे हैं। चार प्रत्याशियों पर दुष्कर्म और 67 प्रत्याशियों पर महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले दर्ज हैं।
इस रिपोर्ट के अनुसार, 3,112 में से 1007 यानी कि 32 प्रत्याशी फीसदी करोड़पति हैं। 2014 में हुए पिछले चुनाव में 1095 प्रत्याशी(47 फीसदी) करोड़पति थे। इस बार प्रत्याशियों की औसत संपत्ति 4.21 करोड़ है, जबकि पिछले बार 4.65 करोड़ रुपये थी।