Breaking News
Home / ताजा खबर / नेशनल प्रेस डे पर ममता का पत्रकारों से आग्रह, निडर होकर करें सत्य की रिपोर्टिंग

नेशनल प्रेस डे पर ममता का पत्रकारों से आग्रह, निडर होकर करें सत्य की रिपोर्टिंग

सेंट्रल डेस्क आयुषी गर्ग:-   राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बताते हुए पत्रकारों से निडर होकर सत्य की रिपोर्ट करने का आग्रह किया। साथ ही ममता ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर पत्रकारों से सत्य खबरों की रिपोर्ट करने को कहा।

राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने ट्वीट किया कि ‘राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर सभी पत्रकारों को मेरी शुभकामना। मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है।’ उन्होंने कहा कि ‘हमेशा निडर होकर सच्चाई की खबरों को रिपोर्ट करें।’ उन्होंने पत्रकारों को रबींद्रनाथ टैगौर के अमर शब्दों से प्रेरित होने को कहा, जिसमें उन्होंने कहा था कि जहां मन बिना भय के होता है और सिर ऊंचा रखा जाता है।


 

1966 से, देश में स्वतंत्र और जिम्मेदार प्रेस के लिए हर साल 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया जाता है और भारतीय प्रेस परिषद ने इस दिन कार्य करना शुरू किया।

https://www.youtube.com/watch?v=64s0uHfmn4Q

About News10India

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply