सेंट्रल डेस्क सिमरन गुप्ता:- कमजोर पड़ी हवाओं से एक बार फिर दिल्ली–एनसीआर स्मॉग का चैंबर बनता जा रहा है। तीन दिनों से हवा की गुणवत्ता में गिरावट केसाथ ही बृहस्पतिवार को गाजियाबाद और नोएडा की हवा ‘गंभीर’ स्तर तक खराब हो गई। गाजियाबाद तीसरे दिन देश का सबसेप्रदूषित शहर है। वहीं, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद और दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘बेहद खराब’ और ‘गंभीर’ की सीमा रेखा पर है।मौसम विभाग के मुताबिक बृहस्पतिवार को हवा की पांच किमी प्रति घंटा रही। वहीं, मिक्सिंग हाइट तीन से चार किमी के बीच रही।हालांकि, हवाओं की दिशा ने थोड़ी राहत दी। पूर्वी व उत्तर पूर्वी दिशा से दिल्ली पहुंच रही हवाओं के साथ पराली का धुआं नहीं पहुंचसका।
इससे प्रदूषण में धुएं का हिस्सा बुधवार के 14 फीसदी की तुलना में पांच फीसदी ही रह गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, लगातार तीसरे दिन गाजियाबाद देश में सबसे प्रदूषित है। यहां वायु गुणवत्ता सूचंकाक 416 रिकार्ड किया गया, जबकिनोएडा का आंकड़ा 402 रहा।
कल से राहत मिलने की उम्मीद
‘सफर’ का कहना है कि शुक्रवार को भी मौसम में बड़ा फेरदबल नहीं होगा। हवा की गुणवत्ता और खराब होगी। दिल्ली–एनसीआर मेंहवा गंभीर स्तर पर रहेगी। हालांकि शनिवार दोपहर बाद पश्चिमी विक्षोभ से हवा की चाल तेज होगी। इससे वायु गुणवत्ता सुधरेगी। फिरभी हवा बेहद खराब रहेगी। रविवार को यह खराब स्तर में पहुंच सकती है।
https://www.youtube.com/watch?v=ahTBVxr5gsQ&t=21s