Breaking News
Home / ताजा खबर / “पाटलिपुत्र” लोकसभा सीट मीसा भारती की है, किसी में क्या औकात : तेज प्रताप यादव
politic news

“पाटलिपुत्र” लोकसभा सीट मीसा भारती की है, किसी में क्या औकात : तेज प्रताप यादव

news desk

2019 के लोकसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे ही दावेदारी लोग पेश कर रहे हैं पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से राजद के प्रत्याशी डॉ मीसा भारती होंगी जबकि भाई बिरेंद्र जो राजद के विधायक हैं.  मनेर से वह भी इस क्षेत्र से लोकसभा सीट को लेकर राजद से टिकट चाहते हैं लेकिन आज तेज प्रताप ने क्लियर कर दिया पाटलिपुत्र सीट से मीसा भारती लड़ेंगे यहां तक कि भाई बिरेंद्र को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाई बिरेंद्र का क्या औकात है जो वह पाटलिपुत्र लोकसभा से चुनाव लड़ेंगे क्योंकि चुनाव लड़ने के लिए जनता के बीच जाना पड़ता है ऐसे में मीसा भारती लगातार जनता के बीच में रहती हैं जबकि भाई बिरेंद्र हवा-हवाई नेता है

About News10India

Check Also

पूर्व आईएएस परीक्षु पूजा खेडकर की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाई

यूपीएससी धोखाधड़ी के मामले में पूर्व आईएएस परीक्षु पूजा खेडकर की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट …

Leave a Reply