Breaking News
Home / बिहार / झारखण्ड / सरकारी बाबू निकल पड़े ग्रामीण इलाके, असहाय लोगों का दर्द बांटने
sheohar news

सरकारी बाबू निकल पड़े ग्रामीण इलाके, असहाय लोगों का दर्द बांटने

मोहम्मद हसनैन की रिपोर्ट-

शिवहर के सरकारी बाबू गरीब एवं असहाय लोगों का दर्द बांटने के लिए निकल पड़े हैं ग्रामीण इलाकों की तरफ ,

शिवहर: जिले के सरकारी बाबू एसडीएम मोहम्मद आफाक अहमद गरीब एवं असहाय लोगों के मदद के लिए ग्रामीण इलाकों में जाकर प्राप्त जानकारी के अनुसार एक सौ कंबल वितरण किया.

sheohar news
शिवहर – जरुरत मंदों के बीच कंबल का वितरण, एसडीएम आफाक अहमद ने निजी कोष से सीहोर जिले के पिपराही प्रखंड में गड़हिया व परसौनी में सौ जरुरत मंदो के बीच कंबल का किया वितरण. इस मौके पर मौजूद पूर्व सरपंच स्वर्गीय श्री अंवारुल हक के भाई मोहम्मद इजहार उल हक के मौजूदगी में एसडीएम मोहम्मद आफाक अहमद ने लगभग एक 100 जरूरतमंदों को अपने हाथों से कंबल ओढाया ! इस मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने एसडीएम मोहम्मद आफाक अहमद को दिल से दुआएं दी और कहां के बहुत-बहुत शुक्रिया जिला प्रशासन का जो हम गरीबों के दर्द को हर साल अपने निजी फंड से कंबल के जरिए बांटते है |

sheohar news

 

आपको बताते चलें प्राप्त जानकारी के अनुसार हर साल एसडीएम अपने निजी फंड से है जिले के दिगर प्रखंड एवं पंचायतों में कमल विक्रम ठंडी के मौसम में करते हैं कंबल वितरण को लेकर शिवा जिला प्रशासन पिछले सालों से चर्चा में है

About News10India

Check Also

उपस्थिति भले कम हो लेकिन सवाल पूछने में टॉप टेन बिहारी सांसद बन गए अजय मंडल

बिहार से लोकसभा में माैजूदगी दर्ज कर रहे सांसदों की एक रिपोर्ट सामने आई है। …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com