दरभंगा : सदर डीएसपी अनोज कुमार ने बताया कि ‘गुप्त सूचना मिली थी कि रिहायशी इलाके में अवैध ढंग से पटाखा का भंडारण किया गया है. उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस ने एक टीम गठित की. वहीं, पुलिस टीम ने बताये हुए ठिकानों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में पटाखा बरामद किया.’
उन्होंने कहा कि बरामद सभी पटाखे को जब्त कर लिया गया है. साथ ही जिस मकान से पटाखा बरामद किया गया था, उस घर के मालिक ने कहा कि घर को पटाका व्यवसायी दुलारे को भाड़ा पर दिया था. घर में इतनी भारी मात्रा मे पटाखा रखा गया है, इसकी जानकारी नहीं थी.रिहायशी इलाके से बरामद पटाखा’ गैर कानूनी कार्य करने वाले व्यवसायी पर होगी कार्रवाई’
https://www.youtube.com/watch?v=h_tSNfb1P8s&t=1s
मौके पर पहुंचे सदर एसडीओ राकेश कुमार गुप्ता ने कहा कि रिहायशी इलाकों में पटाखा का भंडारण करना गैर कानूनी है. पुलिस पटाखा व्यवसायी दुलारे की तलाश कर रही है. उन्होंने कहा कि दीपावली को लेकर कुछ लाइसेंसधारी व्यवसायी चयनित जगह को छोड़कर रिहायशी इलाकों में पटाखे का भंडारण कर रहे हैं. इस तरह के कार्य करने वाले व्यपारियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि रिहायशी इलाकों में पटाखों का भंडारण करने से आम आदमी के साथ जान-माल के नुकसान का भी खतरा बना रहता है.
दरभंगा से वरुण ठाकुर