सेंट्रल डेस्क प्राची जैन: बॉलीवुड को रॉक और डिस्को म्यूजिक से रू-ब-रू कराकर लोगों को अपनी धुनों पर थिरकाने वाले मशहूर संगीतकार और गायक बप्पी लाहिड़ी 27 नवंबर को अपना जन्मदिन मनाते हैं । उनका जन्म कोलकाता में हुआ था । सोने के आभूषणों से लदे रहने वाले बप्पी दा दिखने में औरों से जितने अलग हैं, उनका म्यूजिक भी उतना ही अलग है।
बप्पी लाहिड़ी ने 70 के दशक में बॉलीवुड में कदम रखा और 80 के दशक तक छाए रहे । बप्पी दा को पहचान साल 1975 में आई फिल्म ‘ज़ख्मी’ से मिली। हालांकि इससे आगे का सफर कुछ खास नहीं रहा। साल 2011 में उन्होंने विद्या बालन की फिल्म ‘डर्टी पिक्चर’ में ‘ऊ ला ला …’ गाना गाया था, जो सुपरहिट हुआ।
बप्पी दा रजनीति की दुनिया में भी हाथ आजमाने से पीछे नहीं रहे। 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा लेकिन वो हार गए थे । बप्पी दा के गाए गीत ‘बंबई से आया मेरा दोस्त, आई एम ए डिस्को डांसर, जूबी-जूबी, याद आ रहा है तेरा प्यार, यार बिना चैन कहां रे, तम्मा तम्मा लोगे, आज भी लोगों की जुबां पर चढ़े रहते हैं।
संगीत घराने से ताल्लुक रखने वाले बप्पी दा के पिता अपरेश लाहिड़ी एक बंगाली गायक थे। उन्हीं से बप्पी दा को यह हुनर मिला था। उनकी मां बंसरी लाहिड़ी भी संगीतकार थीं। साल 1977 में बप्पी दा ने चित्रानी के साथ शादी कर ली थी। पॉप म्यूजिक को भारत लाने का श्रेय भी बप्पी दा को ही जाता है।
उनके इस प्रयोग को न केवल बॉलीवुड बल्कि पूरे देश ने सराहा। बप्पी दा एक दिन में सबसे ज्यादा गाने रिकॉर्ड करने का कीर्तिमान भी अपने नाम कर चुके हैं। किंग ऑफ पॉप माइकल जैक्सन, बप्पी के बहुत बड़े प्रशंसक थे। उन्होंने मंबई में आयोजित अपने शो में बप्पी दा को आमंत्रित किया था।
45 साल के फिल्मी करियर में बप्पी दा ने लगभग 500 से अधिक फिल्मों के लिए गाने कंपोज किए हैं। बप्पी लाहिड़ी के दो बच्चे हैं । एक बेटा बप्पा लाहिड़ी और बेटी रीमा लाहिड़ी । बप्पी लाहिड़ी का एक पोता भी है । पूरा परिवार लाइम लाइट से दूर रहता है।
https://www.youtube.com/watch?v=wci1ve0g2eM&t=11s