प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को संसद भवन में रोशनी व्यवस्था का उद्घाटन किया, जिसमे 800 से ज्यादा एलईडी लगे है।
नई रोशनी व्यवस्था संसद बाहरी हिस्से में की गई है, जिससे इमारत और भी आकर्षित दिख रही है।
लोकसभा सचवालय के अधिकारियो के अनुसार नई व्यवस्था के तहत 875 लाइट एलईडी से सजाया है। जिसकी सबसे बड़ी ख़ासियत है कुछ पल में ही लाइट की रौशनी का रंग बदल जाता है। अच्छी बात यह हैं कि इसमें बिजली की खपत भी बहुत कम होती है।
बताया जा रहा है कि उद्घाटन के कार्यक्रम के लिए सांसदों को भी आमंत्रित किया गया था। नई प्रकाश व्यवस्था में संसद भवन और भी भव्य आकर्षित दिख रहा है।
WRITTEN BY- RISHU TOMAR