Breaking News
Home / ताजा खबर / एयर इंडिया प्लेन उतरने वाला ही था गोवा रनवे पर , फिर 6 कुत्ते आ जाने से हुआ कुछ ऐसा……

एयर इंडिया प्लेन उतरने वाला ही था गोवा रनवे पर , फिर 6 कुत्ते आ जाने से हुआ कुछ ऐसा……

मंगलवार सुबह गोवा हवाई अड्डे के रनवे पर कुत्तो की मौजूदगी के कारण एयर इंडिया की मुंबई- गोवा उड़ान नहीं उतर सकी। यह जानकारी देते हुए गोविंद गांवकर ने कहा कि वह मुंबई से गोवा जाने वाली उड़ान में सवार थे, उन्होंने दावा किया कि कुत्तो को देखकर पायलट ने टचडाउन से कुछ समय पहले लैडिंग रोक दी। यह जानकारी गोविंद गांवकर ने ट्वविटर के माध्यम से दी।


उन्होंने कहा एयर इंडिया करीब 15 मिनट के बाद गोवा रनवे पर उतरा। इसके बाद पायलट से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि 5-6 कुत्ते आ जाने के कारण प्लेन की लैंडिंग में देरी हुई। यह हैरान कर देने वाली बात है। संपर्क करने के बाद, गोवा हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने कहा कि इस घटना की कथित जांच की जाएंगी। इसीबीच विधान सभा में विपक्ष के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत ने नागरिक उड्डयन महानिदेशक से इस घटना की जांच की मांग की है।

WRITTEN BY- RISHU TOMAR


About News10India

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply