नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने पिछले एक साल में मुंबई से सटे नवी मुंबई, ठाणे और अन्य इलाकों से 150 करोड़ रुपये से अधिक रकम की प्रतिबंधित दवाएं जब्त की हैं।
एनसीबी के मुंबई जोनल निदेशक समीर वानखेड़े ने यह जानकारी दी है। वानखेड़े ने बताया “पिछले साल सितंबर से अब तक, हमने एनडीपीएस (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस) अधिनियम के तहत 114 मामले दर्ज किए हैं और 34 विदेशियों और कुछ बॉलीवुड हस्तियों सहित 300 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है”।
यह भी पढ़ें: ‘पैसे का मोह अनमोल’, खाते में आए 5.5 लाख रुपए कहा प्रधानमंत्री मोदी ने दिए हैं,वापिस क्यों करूँ
समीर वानखेड़े ने कहा कि पिछले एक साल में, शहर और अन्य पड़ोसी क्षेत्रों से 100 किलो से अधिक कोडीन ड्रग्स, 30 किलो चरस, 12 किलो हेरोइन, दो किलो कोकीन, 350 किलो गांजा, 60 किलो इफेड्रिन और 25 किलो एमडी (मेफेड्रोन) जब्त किया।
News10india में आपका स्वागत है। देश विदेश की अन्य खबरों के लिए जुड़ें news10india.com से
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे News10India WhatsApp Network Join करें।