सेंट्रल डेस्क, ज्योति: छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र सीमा पर नक्सिलयों ने जासूसी के शक में तीन ग्रामीणों की हत्या कर दी है। वारदात को अंजाम देने के बाद नक्सलियों ने तीनों शव को बिच सड़क पर फेक दिया और उसके बाद सड़क पर एक लाल रंग का बैनर भी लगा दिया। जिसमे उसने हत्या की वजह को बताया।
घटना सोमवार देर रात बस्तर संभाग के कांकेर जिले में अंजाम दिया गया। दरअसल पुलिस को मंगलवार को खबर मिली की गढ़चिरौली कसनसूर गांव की मुख्य सड़क पर तीन शव पड़े हैं जिसके बाद पुलिस तुरंत घटना स्थल के लिए रवाना हो गई। पुलिस ने वंहा से 3 शव को बरामद किया। कांकेर पुलिस अधीक्षक के.एल. ध्रु ने बताया कि नक्सलियो ने गांव में जासूसी के शक में 3 लोगों की हत्या कर दी है।
दरअसल नक्सलियो ने गांव में लोगों के बीच दशहत फैला रखी है ताकि कोई भी उनकी जासूसी ना करे। अगर नक्सलियों को किसी पर कोई शक होता है तो ये लोग उस व्यक्ति को जान से मार देते है जिसकी वजह से लोगों में काफी खौफ फैला हुआ है। पुलिस ने बताया की पिछले साल 40 नक्सली पुलिस मुठभेड़ में मारे गए थे। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।