हाल ही में मिली सूचना से देशभर में खलबली मच गई। खबर है कि पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी इंटर सर्विसेस इंटेलिजेंस के एजेंट के साथ चार आतंकियों की भारत में घुसने की सूचना मिली है। राजस्थान- गुजरात सीमा के साथ साथ देशभर में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। देशभर में चारो तरफ सुरक्षा के कड़े निर्देश दिए गये है। सूत्रों के मुताबिक खबर है कि आतंकवादी ISI एजेंट के साथ अफगान पासपोर्ट के जरिए भारत में प्रवेश किया है।
आपको बता दे कि गुजरात के इंटेलिजेंस ब्यूरो को गुजरात और उयदयपुर, सिरोही में आतंकी मूवमेंट का इनपुट मिला था। जिसके आधार पर गुज़रात आईबी ने उयदयपुर, सिरोही में हाई अलर्ट जारी किया। अब लोगो में डर इस बात का बन गया है। यह कभी भी आतंकी गतिविधि को अंजाम दे सकते है। सरकार ने देशभर में कड़ी सुरक्षा पर निगरानी रखने को कहा है। फिलहाल देश के बड़े शहर में भीड़भाड़ वाले इलाको में होटल, बस स्टेशन पर जांच अभियान चलाए जा रहे है । खबर है कि देश में जगह जगह भारी सुरक्षा में पुलिसफोर्स तैनात किये जा चुके है ताकि आतंकियों के किसी भी मंसूबे को कामयाब न होने दिया जाए।
WRITTEN BY- RISHU TOMAR